दिव्यांग बच्चों ने किया योग क्रियाओं का अभ्यास
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। फूसगढ़ रोड स्थित एमडीडी बाल भवन में दिव्यांग बच्चों को योगाभ्यास करवाया गया। यहां आयोजित दो दिवसीय इस शिविर में बच्चों को उनकी क्षमता के अनुसार सूक्ष्म व्यायाम क्रिया, अनुलोम विलोम, प्राणायाम, तदासन एवम सक्रिय ध्यान का अभ्यास करवाया गया। आयुष विभाग के योग सहायक गीता दहिया, रीटा शर्मा, कुसम रानी, कुसुम शर्मा, मीनाक्षी राठी, सोनू पाल, अनुराग ने मिलकर बच्चों को योगाभ्यास करवाया।
शिविर में बच्चों को मन और शरीर के संतुलन के लिए सूक्षम क्रिया का अभ्यास करवाया गया, जिसमें उनको दोनों बाजू एवं दोनों टांगों के अभ्यास करवाये गए। बच्चों को ताली वादन से दोनों हाथों की मूवमेंट करवाई गई।
सभी बच्चों ने बड़े उत्साह से शिविर में भाग लिया। शिविर का समापन शांति पाठ के साथ हुआ। आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ तथा नोडल अधिकारी हरियाणा योग आयोग करनाल डॉ. अमित पुंज ने बताया कि दसवें योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग की ओर से विभिन्न संस्थाओ में योग शिक्षण प्रशिक्षण का कार्य सफलतापूर्वक चल रहा है।
उन्होंने शिविर में एमडीडी बाल भवन के संस्थापक डा. पी.आर. नाथ, पूजा और समुएल इत्यादि के साथ सभी स्टाफ मेंबर का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।