दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत मिले लाभ : राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह
भोपाल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने कहा है कि कोई भी दिव्यांगजन शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे इन्हें शत प्रतिशत हर योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह बात कलेक्ट्रेट सभागार सीधी में आयोजित दिव्यांग जनो की एडव्होकेसी बैठक के दौरान कहा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह के मुख्य अतिथि में एवं सांसद सीधी सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्रा के अध्यक्षता में एवं आयुक्त निःशक्त जन कल्याण मध्यप्रदेश संदीप रजक सहित जिले के अधिकारी उपस्थित थे।
राज्यमंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा एक सच्चे भावना के साथ करे। उन्होंने राज्य सरकार की संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने डीडीआरसी केन्द्र के संचालक एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि इन्हे जो भी उपकरण दिया जाये वो उच्च गुणवत्ता के होना चाहिए। राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह ने दिव्यांगों को ट्राईसिकिल एवं श्रवण यंत्र वितरित किये।
आयुक्त निःशक्त जन कल्याण मध्यप्रदेश संदीप रजक ने कहा कि दिव्यांग जनो के हितार्थ शासन द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिले के शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों को चिन्हांकित कर लाभ देवे। उन्होंने कहा कि पूर्व में केवल सात प्रकार की अच्छमता को ही दिव्यांगता में शामिल किया गया था। लेकिन अब मेडिकल शारिरिक अंक्षमताओं को मिलाकर कुल 21 प्रकार की डिसेबिलिटी को दिव्यांगता में शामिल किया गया है। जिसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे लोगों में जागरूकता आये। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों ग्राम पंचायतो नगरीय निकायों चिकित्सालयों शैक्षणिक संस्थाओं में बोर्ड लगाकर प्रचार प्रसार कराये इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को भी उक्त के विषय में जागरूक कर उनके संवेदीकरण की आवश्यकता है।