हिमाचल प्रदेश

वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग में आयोजित आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम

टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग में आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम समर्थ-2023 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी नाहन से आई टीम जिसमें पलटन कमांडर होमगार्ड संतोष कुमारी, मुख्य अग्निशामक रमेश चंद एवं सहयोगी सदस्यों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर, नाहन के तत्वाधान में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षक, गैर शिक्षक, अभिभावकगण व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित 500 लोगों को आपदा प्रबंधन जन जागरूकता संबंधी जानकारी प्रदान की गई।

जिसमें आपातकालीन उपकरणों के प्रयोग, स्ट्रेचर रचना, प्राथमिक उपचार, सीपीआर उपचार, आग, भूकंप और बाढ़ से बचाव के तरीकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गों की स्थिति को लेकर व अन्य ऐसी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई जिससे प्रशिक्षण के दौरान सभी के साथ सामंजस्य बनाते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफ लतापूर्वक पूरा किया जा सके। विद्यालय प्रधानाचार्य ने इस एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए जिला सिरमौर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, शिक्षा विभाग और कमांडेंट गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी जिला सिरमौर का आभार व्यक्त किया और बताया कि आपदा प्रबंधन का उद्देश्य आपदा के दौरान जीवन, संपत्ति और पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है। आपदा प्रबंधन हमारे समाज के लिए अत्यंत जरूरी है। यह हमें आपदा से होने वाले हानिकारक प्रभावों से बचाने और उनका प्रबंधन करने में मदद करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button