मोटिवेशनल स्पीकर और टीचर अवध ओझा के आगामी लोकसभा चुनाव के जरिए राजनीति में एंट्री करने की चर्चाएं
नई दिल्ली
मोटिवेशनल स्पीकर और टीचर अवध ओझा के आगामी लोकसभा चुनाव के जरिए राजनीति में एंट्री करने की चर्चाएं हैं। वह बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में यूपी की किसी दो सीटों में से एक से उम्मीदवार भी बनाए जा सकते हैं। पिछले दिनों अवध ओझा ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ मुलाकात भी की थी, जिसके बाद अटकलों को और बल मिल गया।
बीजेपी अवध ओझा को यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है। दरअसल, कैसरगंज से अभी सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं। कई बार लोकसभा चुनाव जीत चुके बृजभूषण पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया, जिसके बाद उनके खिलाफ जांच की जा रही है। ऐसे में अब तक बृजभूषण को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है और संभावना जताई जा रही है कि पार्टी इस बार उनका टिकट काट भी सकती है। उन्हीं की जगह अवध ओझा को मैदान में उतारा जा सकता है। ओझा मूल रूप से यूपी के गोंडा के रहने वाले हैं और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर उनकी रील्स काफी वायरल होती रही हैं।
दूसरी सीट, जिस पर अवध ओझा के चुनाव लड़ने की संभावना है, वह प्रयागराज सीट है। सूत्रों के अनुसार, अब तक प्रयागराज से सांसद रहीं रीता बहुगुणा जोशी का भी टिकट बीजेपी काट सकती है। पार्टी यहां से अवध ओझा को टिकट दे सकती है। दरअसल, प्रयागराज में बड़ी संख्या में छात्र कोचिंग में पढ़ने आते हैं और अवध ओझा के भी लोकप्रिय टीचर होने की वजह से फायदा पार्टी को मिल सकता है। हालांकि, अवध ओझा राजनीति में आने की तो ख्वाहिश जता चुके हैं, लेकिन क्या बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे और यदि लड़ते हैं तो कैसरगंज या प्रयागराज में से किसी सीट से उन्हें उतारा जा सकता है, इस पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है। इस बारे में अब तक उन्होंने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
अब तक बृजभूषण, वरुण गांधी समेत कई को टिकट नहीं
बीजेपी ने अब तक उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 195 नामों की घोषणा की गई थी, तो दूसरी लिस्ट में 72 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान हुआ। सिर्फ पहली ही लिस्ट में यूपी के उम्मीदवारों की जानकारी दी गई है। बीजेपी ने पहली लिस्ट में बृजभूषण शरण सिंह, मेनका गांधी, वरुण गांधी आदि जैसे बड़े नामों को जगह नहीं दी, जिसके बाद तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं। महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण मामले में बृजभूषण का नाम आने की वजह से माना जा रहा है कि पार्टी लोकसभा चुनाव में उनसे दूरी बना सकती है। हालांकि, सूत्रों का यह भी दावा है कि बड़ा चेहरा होने के चलते बीजेपी बृजभूषण के किसी करीबी को भी टिकट दे सकती है। इसके अलावा, सुल्तानपुर और पीलीभीत से सांसद मेनका गांधी और वरुण गांधी के भी टिकट काटे जा सकते हैं।