चुनौतीपूर्ण हुआ सूखे कचरे का निष्पादन
टीम एक्शन इंडिया/ घुमारवीं/ नीरज शमा
नगर परिषद घुमारवीं में घर-घर से लिया जाने वाला सूखा कूड़ा अब नगर परिषद के लिए एक चुनौती बन गया है। सूखे कूड़े को लेकर नगर परिषद बेहद असमंजस की स्थिति में है। पिछले चार दिनों से घर-घर से लिए जाने वाले कूड़े में लोगों से सूखा कचरा उठाना बंद कर दिया है। नगर परिषद अब सिफज् गीला कूड़ा ही लोगों से ले रहा है। हाई कोटज् के आदेशों के बाद नगर परिषद के हाथों से निकली डंपिंग साइट नगर परिषद को सूखे कचरे का निष्पादन करना मुश्किल हो गया है और वहीं सीमेंट कंपनीयो में भी सुख कचरा जाना बंद हो गया है।
सीमेंट फैक्ट्रियों द्वारा सुखा कचरा नहीं लिए जाने के बाद नगर परिषद के सामने सूखे कूड़े को लेकर मुश्किलें बढ़ गई हैं। नगर परिषद घुमारवीं पिछले कुछ वषोज्ं से घर-घर से सूखा और गीला कूड़ा लेने की योजना चला रहा था। जिसके तहत हर घर से नगर परिषद सूखा तथा गीला कूड़ा अलग-अलग लेकर गीले कूड़े को पिग फ ामज् भेज देता है जबकि सूखे कचरे को आरडीएफ के तहत सीमेंट फैक्ट्रियों में भेजा जाता था। लेकिन अब न तो नगर परिषद के पास सूखे कूड़े का ढेर लगाने के लिए कोई डंपिंग साइट बची है और न ही सीमेंट फैक्ट्रियां कूड़ा ले रही हैं। लोगों के घरों में सूखे कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गए हैं और अगर यही हालात अगले कुछ दिनों तक बनी रहे तो शहर में कुछ वषोज्ं पहले जैसी स्थिति बनना शुरू हो सकती है। जब पूरे शहर में कूड़े के ढेर नजर आते थे।