नई दिल्ली। एक्शन इंडिया न्यूज
उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में महात्मा गांधी की जयंती से शुरू किये गये स्वच्छता अभियान के तहत पुरानी फाइलों की छंटाई और कबाड़ के निस्तारण से करीब 500 वर्ग फुट जगह खाली हो गई है।
दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक डिम्पी गर्ग ने रविवार को बताया कि रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार रेलवे परिसरों में सफाई में सुधार के लिए 2 से 31 अक्टूबर तक दिल्ली मंडल में ‘स्पेशल अभियान 2.0’ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें रेलवे स्टेशनों पर मशीनीकृत सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है। साथ ही प्लास्टिक व अन्य कचरे के संग्रहण व सुरक्षित निस्तारण की भी व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस स्पेशल अभियान के दौरान विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों को मॉनिटर किया जा रहा है और अधिकारियों द्वारा इसकी निगरानी भी की जा रही है। मुख्यत: रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, पटरियों और रेलवे कार्यालयों की सफाई की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि स्वच्छता के हर पहलू में ठोस सुधार हो। 423 आउटडोर सफाई अभियान चलाए गए हैं। कुल 16937 पुरानी फाइलों की समीक्षा की गई और 2829 पुरानी फाइलों को हटा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुरानी फाइलों की छंटाई और कबाड़ के निस्तारण से करीब 500 वर्ग फुट जगह खाली की गई है।