बार एसोसिएशन कठुआ ने न्यायाधीश संजय गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया

कठुआ । Action India News
जिला बार एसोसिएशन कठुआ के सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय गुप्ता के दुखद और असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, जिनकी 27 जुलाई को अचानक असामयिक निधन हो गया।
इस अवसर पर एक शोक संदेश में अधिवक्ता अजात शत्रु शर्मा, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कठुआ ने कहा कि न्यायमूर्ति संजय गुप्ता के असामयिक निधन के कारण जम्मू-कश्मीर की कानूनी बिरादरी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर न्यायपालिका में उनके अमूल्य योगदान को हमेशा आने वाली पीढ़ियों द्वारा याद किया जाएगा। उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अजात शत्रु ने बताया कि वह एक अच्छा न्यायविद, वकील, मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक आदि थे और ऊपर से वह बहुत अच्छे इंसान थे। उनके सकारात्मक दृष्टिकोण को अच्छी तरह से जाना जाता था जिसने उन्हें बेंच और बार की यादों में शाश्वत बना दिया था। हम इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।
बार एसोसिएशन कठुआ की कार्यकारी समिति के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा को स्वर्ग में शांति स्थापित करने के लिए शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। अचानक और असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करने वाले अन्य लोगों में एडवोकेट रामित जसरोटिया, एडवोकेट दविंद्र सिंह, एडवोकेट कमलजीत सिंह, निशांत सिंह, पवनदीप सिंह, एड. अभिभाषक, अभिनव जंडियाल, वरुण गुप्ता, मनदीप सिंह, एड. श्रीकांत सागर रैना, अनिल सिंह अंडोत्रा, अभिषेक खजुरिया, एडवोकेट राहुल खजूरिया, एडवोकेट सुरजीत कुमार, एड. मलकीत सिंह, एड. तरूण गुप्ता, केशव वर्मा, विरेंद्र सैनी, अमित खजुरिया, सोनिया शर्मा, उपासना गुप्ता, हरप्रीत कौर, अमनदीप सिंह, पलक शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।