जिला परिषद की संपन्न हुई बैठक में जिला पार्षद मनोज कुमार मनु व अनिल ने रखी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं
टीम एक्शन इंडिया/चंबा/हामिद
जिला परिषद चंबा की बुधवार को संपन्न हुई बैठक में करिया वार्ड के जिला पार्षद मनोज कुमार मनु तथा डपोग वार्ड के जिला पार्षद अनिल ढकने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उन मांगों को पूरा करने की अपील की। जिला परिषद की बैठक में निम्न मांगों को उठाया गया। सबसे पहली मांग में विकास खण्ड मैहला में खण्ड स्तरीय सामग्री की जो निविदायें आमंत्रित की गई है उसको रद्द करने की मांग ध्वनिमद से सदन में उठाई जिसका समस्त जिला परिषदों ने समर्थन किया और प्रस्ताव पारित किया कि टैंडर कैंसल किये जायें और पहले ही की तरह पंचायत स्तरीय टैंडर बुलायें जायें।
अपनी दूसरी माल में उन्होंने चुल्ला मतियारा बिजली की समस्या बारे सदन में मांग उठाई। इसके इलावा गुड्डा बोगा रोड़ पर बस सेवा शुरू करने की मांग। चंबा से अगाहर व चम्बा से घरमाणी रोड़ पर तारकोल बिछाने बारे तथा बंद पड़े रुण्डेगा रोड़ को खोलने की मांग भी सदन में उठाई गई। मनरेगा के शैल्फ को पारित नहीं किया गया कई प्रकार के विरोध जिला परिषदों द्वारा मनरेगा को लेकर किया गया है। पंचायत चौकीदारों को समय पर ओर हर माह सीधा उनके खाते में देने की मांग जिला परिषद मनोज कुमार व अनिल ढकोग ने की।