अन्य राज्यमध्य प्रदेश

जिला अस्पताल एवं सिविल अस्पतालों को और सशक्त बनाया जाएगा – उप मुख्यमंत्री शुक्ल

जिला अस्पताल एवं सिविल अस्पतालों को और सशक्त बनाया जाएगा – उप मुख्यमंत्री शुक्ल

मेडिकल कॉलेज ग्वालियर की 9वीं सामान्य परिषद की बैठक में शामिल हुए – उप मुख्यमंत्री शुक्ल

पेशेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर होगा गंभीरता से विचार – उप मुख्यमंत्री शुक्ल

भोपाल

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा है कि ग्वालियर में जिला अस्पताल मुरार, सिविल अस्पताल हजीरा के साथ ही डबरा एवं भितरवार के अस्पतालों का उन्नयन किया जाए, जिससे एक हजार बिस्तर अस्पताल में आने वाले मरीजों को प्रारंभिक स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिल सकें। उप मुख्यमंत्री ने गजराराजा चिकित्सा समूह परिसर में सीवर समस्या के निदान के लिये शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री शुक्ल की अध्यक्षता में ग्वालियर मेडिकल कॉलेज की 9वीं सामान्य परिषद की बैठक हुई। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने ग्वालियर के एक हजार बिस्तर अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और कमलाराजा अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रिक्त पड़े पदों की पूर्ति की जाए

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों की पूर्ति के लिये शीघ्रता से कार्रवाई की जाए। नर्स एवं वार्ड ब्वॉय के जितने भी पद हैं उन्हें प्राथमिकता से भरा जाए, जिससे मरीजों की बेहतर देखभाल हो सके। अस्पतालों में बेहतर उपचार के लिए आवश्यक उपकरण एवं अन्य सुविधाओं के लिए सांसद निधि, विधायक निधि एवं सीएसआर मद से राशि और सहयोग प्राप्त करने के सार्थक प्रयास किए जाएँ। अस्पतालों में दवाओं की सतत आपूर्ति बनी रहनी चाहिए। अस्पतालों में लगभग 80 प्रतिशत दवायें उपलब्ध हो रही हैं, जो दवाएँ उपलब्ध नहीं हो रही हैं उन्हें प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से क्रय किया जाए।

पेशेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर होगा गंभीरता से विचार

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि निजी चिकित्सालों की तरह शासकीय अस्पतालों में भी मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये पेशेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम को लागू करने पर गंभीरता से विचार किया जायेगा। इसके लागू होने से अस्पताल में आने वाले मरीजों को तत्परता से स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध होंगीं। उपमुख्यमंत्री ने जनरेटर, लिफ्ट एवं अन्य उपकरणों के मेंटेनेंस की स्वीकृति प्रदान की और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में चिकित्सकों के प्रमोशन एवं अन्य प्रकरणों के संबंध में शासन स्तर से शीघ्र निर्णय के लिये औपचारिकताओं की पूर्ति के निर्देश दिए।

बैठक में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार, विधायक मोहन सिंह राठौर, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त तरूण पिथोड़े, संभागीय आयुक्त दीपक सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ अक्षय निगम, अधीक्षक जेएएच डॉ आर एस धाकड़ उपस्थित थे।

हरदा पटाखा फेक्ट्री विस्फोट की जांच 3 सदस्यीय समिति करेगी

प्रमुख सचिव (गृह) की अध्यक्षता में समिति गठित

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर हरदा में हुई पटाखा फेक्ट्री में विस्फोट की घटना की संपूर्ण जांच के लिए 03 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे समिति के अध्यक्ष नियुक्त किये गये है। समिति के सदस्य अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता जयदीप प्रसाद और सचिव लोक निर्माण विभाग आर.के. मेहरा है।

समिति संपूर्ण घटना के कारणों की विस्तृत जांच आयुध अधिनियम के तहत विस्फोटकों का संधारण एवं मध्यप्रदेश औद्योगिक नियोजन (स्थायी आदेश) संशोधन अधिनियम 1961 के प्रावधानों के अनुरूप करेगी। समिति अपनी जांच रिपोर्ट में स्पष्ट करेगी कि किन परिस्थितियों उक्त घटना घटित हुई? समिति को अपनी रिपोर्ट में घटना के प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी के निर्धारण का दायित्व भी सौंपा गया है। साथ ही इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समिति अपनी अनुशंसायें भी देगी।

हरदा पटाखा फैक्ट्री अग्नि दुर्घटना पर मंत्री डॉ. शाह ने दु:ख व्यक्त किया

भोपाल

हरदा की पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक हुए विस्फोट से फैली अग्नि दुर्घटना पर जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने गहन दु:ख व शोक व्यक्त किया है। डॉ. शाह ने अग्नि दुर्घटना को अत्यंत दु:खद बताते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज के लिये राज्य सरकार द्वारा सभी जरूरी प्रबंध किये जा रहे हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/ metro.jrs.or.id sim.kotaprabumulih.go.id web.sip.pn-kotaagung.go.id web.unras.ac.id