जिला कुरुक्षेत्र बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बैठक सर्किट हाउस कुरुक्षेत्र में हुई
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र: जिला कुरुक्षेत्र बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बैठक सर्किट हाउस कुरुक्षेत्र में हुई , जिसकी अध्यक्षता बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिला संयोजिका डॉ चांद दत्ता जी ने की और प्रदेश के सह संयोजक डॉ ऋषिपाल मथाना जी का बैठक में मार्गदर्शन मिला। डॉ मथाना ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने पर एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा से कमल खिलाने पर सभी कार्यकतार्ओं को बधाई दी।।
उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा, श्रद्धा, एवं तन, मन, धन से कुरुक्षेत्र में फूल खिलने के लिए कार्य किया है एवं प्रतिदिन डोर टू डोर करके मतदाताओं का जागरण किया और कमल के बटन दबाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके लिए सभी कार्यकतार्ओं का आभार भी प्रकट किया और भविष्य में हरियाणा प्रदेश में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार को बनाने एवं जिला कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभा में फिर से फूल खिलने के लिए बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ने आगे कार्य करने की योजना बनाई ।।
आज की बैठक में यह भी तय किया गया कि बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय योग दिवस के निमित भी कुरुक्षेत्र में योग शिविर लगाएगी और प्रधानमंत्री जी की “मन की बात” के कार्यक्रमों का भी अच्छे से आयोजन करेगी।।इस अवसर पर प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक बी एल अरोड़ा जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धीरज गोयल, श्रीमती डॉ रुक्मेश राणा, प्रो एम एल ढाका, प्रेमचंद, रामसनेही, सूरज प्रकाश भारद्वाज, नीरज गुप्ता एडवोकेट, विशाल एडवोकेट, अंग्रेज सिंह, विवेक शर्मा, जयप्रकाश, गुरचरण सिंह, नितिन गुलाटी, एस पी कौशिक, बलवंत सिंह, सुरेंद्र जैन, डॉक्टर मीत मोहन सिंह, श्यामलाल शर्मा, अनिल चौहान इत्यादि बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।।