
हरियाणा
जिला स्तरीय कुश्ती अखाडा प्रतियोगिता का आयोजन उमरी में किया गया
कुरुक्षेत्र 24 जून जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय कुश्ती अखाडा प्रतियोगिता, जिला कुमार व केसरी दंगल (पुरुष वर्ग) का आयोजन स्थानीय कुश्ती हॉल उमरी में किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब 250 पहलवानों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सिरसा के जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने किया, समापन अवसर पर अंतर्राष्टद्द्रीय कुश्ती पहलवान एवं अर्जुन आवर्डी राजेन्द्र कुमार ने शिरकत की।सिरसा के जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है।