जिला रेडक्रॉस कुल्लू द्वारा दिव्यांगता पुनर्वास आंकलन शिविर का किया आयोजन आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
श्याम कुल्वी
कुल्लू : उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस कुल्लू तोरूल एस रवीश ने जानकारी दी कि जिला रेडक्रॉस कुल्लू द्वारा आदर्श जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू के माध्यम से विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत करशेईगाड़, लगौटी, फनौटी, टकरासी, कमांद, बटाला, कोहिला में दिव्यांगता पुनर्वास आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 168 व्यक्तियों ने भाग लिया जिनमें 98 दिव्यांगजनों का पंजीकरण हुआ। इनमें से 8 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड नहीं बने थे तथा उन्हें इस कार्ड को जारी करवाने की प्रक्रिया की जानकारी दे दी गई। 82 ऐसे दिव्यांगजन पाए गए जिनकी दिव्यांगता का आंकलन मैडिकल बोर्ड द्वारा हो चुका है तथा उनकी दिव्यांगता को मध्य नजर रखते हुए उनकी पुनर्वास आवश्यताओं का आंकलन किया गया।
55 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए चिह्नित किया गया तथा मौके उन्हें सहायक उपकरण जैसे व्हील चेयर, सुनने की मशीने, छडि?ों, स्मार्ट केन, कृतिम अंग उपलब्ध करवाने के लिए मौक पर केस तैयार किये गए। शिविरों में 11 व्यक्तियों की सुनने की क्षमता का आंकलन किया गया।
उन्होंने बताया कि शिविर में दो मानसिक अविकसित व्यस्क चिह्नित किए गए तथा जिन्हें कानूनी संरक्षता नियुक्ति की आवश्यकता थी, इस बारे उनके संरक्षकों को कानूनी संरक्षण नियुक्त करवाने बारे अवगत करवाते हुए उनके मौके पर केस तैयार किए गए।
उपरोक्त शिवरों में 16 नए दिव्यांगजनों की पहचान की गई तथा उन्हें 20 सितम्बर 2024 को आनी में मैडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करवाने की विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए दो दिव्यांगजनों को प्रेरित किया तथा उन्हें आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया। इसके अतिरिक्त शिविर में 5 ऐसे बच्चे चिह्नित किए जिन्हें बोलने तथा सुनने की समस्या थी उनकी केस हिस्ट्री तैयार कर जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र में स्पीच थैरेपी के लिए रेफर किया गया।