राष्ट्रीय
पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में हुआ विभागों का बंटवारा, नितिन गडकरी फिर बने सड़क परिवहन मंत्री
नई दिल्ली
पीएम मोदी के रविवार को शपथ ग्रहण के बाद से एक बार फिर से मोदी सरकार 3. 0 तेजी से आगे बढ़ने की तैयारी में है। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में अपनी पहली केंद्रीय कैबिनेट बैठक की। इस बैठक में भाजपा के सभी बड़े नेताओं के साथ ही कल शपथ ग्रहण करने वाले मंत्री भी शामिल रहे।
बैठक के दौरान विभागों के बंटवारे को लेकर भी तस्वीर साफ कर दी गई है। नितिन गडकरी को एक बार फिर से सड़क परिवहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नितिन गड़की को 2 राज्य मंत्री भी दिए गए हैं। इनमें हर्ष मल्होत्रा और अजय टम्टा का नाम परिवहन राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया है। धीरे-धीरे और विभागों के मंत्रियों के नाम सामने आने वाले हैं।