योग करें और कई बिमारियों से रहे दूर: दिनेश गुलाटी
करनाल/टीम एक्शन इंडिया
भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान में आईसीएआर और आईएआरआई मेगा विश्वविद्यालय करनाल हब में देश के विभिन्न राज्यों से आए स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी) एवं विद्या वचनस्पति (पीएचडी) के लगभग पैंतीस छात्र छात्राओं ने योग कक्षा में भाग लिया। संस्थान के निदेशक डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने स्वागत संबोधन में योग के महत्व के बारे में बताया कि आजकल तेजी से बदलती जीवन शैली में हम सभी को आत्मनिर्भर और स्वस्थ बने रहने की नितांत आवश्यकता है। योग एक ऐसा साधन है, जो हमारे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य की समृद्धि की दिशा में मार्गदर्शन करता है। यह शिक्षा के क्षेत्र में संतुलन, सहयोग और समर्पण की भावना भी प्रदान करता है।
मुख्य अतिथि योग गुरु दिनेश गुलाटी ने योग पर विशेष चर्चा करते हुए इसके विभिन्न आयामों तथा संकल्पपूर्वक योग को नियमित रूप से करने पर होने वाले स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि योग हमारे शरीर को लचीलापन एवं मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ रक्त संचार को सुधारने में मदद करता है। मानसिक चंचलता व चिंता को कम करते हुए आत्म विकास को मजबूती प्रदान करने में सहायक है। सभी छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी योग को अपना कर अधिक उत्साही एवं आत्मविश्वास के साथ स्वस्थ एवं सुजीवन जी सकते हैं। दिनेश गुलाटी के दिशा-निर्देशन में छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारियों ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया। मेरा मिशन स्वस्थ भारत के सहयोग से संस्थान के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देशन में योग कक्षा का संचालन गत सात महीनों से प्रतिदिन नियमित रूप से किया जा रहा है। संस्थान के कर्मचारी योग कक्षा में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं।