
हरियाणा
मार्किट से डॉ की बाइक चोरी
खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी
खरखौदा के वार्ड 14 के रहने वाले डॉ जगन्नाथ ने खरखौदा पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसने एक क्लीनिक रतन सिह मार्किट मे जगन हस्पताल के नाम से किया हुआ है। सोमवार की सुबह समय करीब 8 बजे एच एफ डीलक्स बाइक खड़ी की थी।
करीब 11 बजे वो बाइक नही मिली। जिसे किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया है। फिलहाल उपरोक्त की शिकायत पर खरखौदा पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।




