वैश्य महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं में होंगे दाखिले : डॉ. गोयल
भिवानी: उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले स्थानीय वैश्य महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं के विभिन्न कोर्सों की सीटों पर दाखिला प्रक्रिया 11 जुलाई से आरंभ हो चुकी है. यह जानकारी देते हुए वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गोयल ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए शैडयूल के अनुसार स्नातक कक्षाओं के विभिन्न कोर्सों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दाखिला प्रक्रिया में विद्यार्थियों को 24 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करने होंगे.
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में एमए हिंदी पाठ्यक्रम की एडिड (सरकारी सहायता प्राप्त) की 60 सीटों, स्वपोषित स्कीम के तहत एमएससी अर्थशास्त्र की 40, एमएससी भौतिक विज्ञान की 40, एमएससी रसायन विज्ञान की 40 व एमए (इतिहास) की 60 सीटों पर दाखिला होंगे. महाविद्यालय की रजिस्ट्रार डा. रानी ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा दाखिला प्रक्रिया के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण 24 जुलाई तक आवेदन करने होंगे. 13 जुलाई से 25 जुलाई तक ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन का कार्य होगा.
28 जुलाई 2023 को मेरिट सूची जारी होगी, इसके पश्चात इस मेरिट सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थी 29 जुलाई से 31 जुलाई तक दाखिले से संबंधित शुल्क जमा करवाकर दाखिला ले सकते हैं. एक अगस्त 2023 से शिक्षण कार्य आरंभ होगा. उसके पश्चात 2 अगस्त 2023 को बची हुई सीटों के लिए फिजिकल काउंसलिंग के लिए पंजीकरण और प्रतीक्षा सूची के प्रदर्शन के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल को फिर से खोला जाएगा. वैश्य महाविद्यालय के सेल्फ फाइनेंस विभाग की डॉयरेक्टर डा. प्रोमिला सुहाग ने बताया कि महाविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस के अंतर्गत एमएससी मैथ की 100, एमएससी कंप्यूटर साइंस की 30, एमकॉम की 40 व पीजीडीसीए की 30 सीटों पर विद्यार्थियों के ऑनलाइन दाखिले होंगे.