डॉक्टर जितेंद्र कुमार को बने अध्यक्ष
टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत: यूथ हॉस्टल एसोसिएशन आॅफ इंडिया की सोनीपत यूनिट का 3 वर्षीय चुनाव दिनांक 23/06/2024रविवार को संपन्न हुआ संगठन के हरियाणा राज्य की वाई एच ए आई ईकाई के पदाधिकारी वी के अग्रवाल जी बतौर आॅब्जर्वर उपस्थित हुए उनके पर्यवेक्षण में सर्वसम्मति से प्राध्यापक डॉक्टर जितेंद्र कुमार को सोनीपत इकाई का अध्यक्ष चुना गया जब कि जितेंद्र अग्रवाल को प्रधान चुना गया इसके अलावा इकाई में शैलेंद्र राणा व चिरजी लाल को उपाध्यक्ष व इसके अतिरिक्त कृष्ण चंद्र को कोषाध्यक्ष चुना गया तथा विनोद जी धर्मवीर जी रणवीर जी रविंद्र जी संदीप मल्होत्रा व कुलदीप को एग्जीक्यूटिव मेंबर चुना गया
चुनाव के दौरान एसडीओ विजय दहिया हिंदू कॉलेज के पूर्व राजनीतिक विभाग के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र कौशिक एडवोकेट राजबीर आतिल पंचायत अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंगला प्रिसियल डो सुरेन्द्र रोहिला प्रिसिपल कृष्ण चन्द पूर्व सरंपच सतीश जी पूर्व सरपंच श्री कृष्ण व आजाद मुकीमपुर समाज सेविका आशा जी सोनीपत ईकाई के पूर्व उपाध्यक्ष सुमित अलक एडवोकेट विनोद शर्मा डा०वेदपाल आर्य तेजबीर मलिक बलविंदर मलिक अनमोल महेन्द् आदि भारी संख्या मे गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेएसोसियशन के चैयरमैन बने डा० जितेन्द्र कुमार ने बताया यह एक अन्ताराष्ट्रीय संस्था है व पूरे विश्व मे रहने की सुविधा प्रदान करती है
यूथ के बीच साहसिक गतिविधियों जैसे ट्रेकिंग कैपिंग साईकिल रैली आदि आयोजित करने का काम करती है इसके अलावा युवाओं को राष्ट्र निर्माण व उनकी भूमिका के प्रति जागरूक किया जाता है नवगठित टीम ने इस दौरान सकल्प लिया कि वे युवाओ के वर्तमान व भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कारगर कदम उठायेगे चुनाव सम्पन्न होने के बाद पदाधिकारियो ने एक दूसरे को बधाई दी व मिठाई खिलाकर मुह भी मीठा किया।