डा. निशा गुप्ता व अन्य लीडर्स पायनियर लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित
राजकुमार प्रिंस
करनाल। एंटी करप्शन फाउंडेशन आॅफ इंडिया द्वारा टॉप लीडर्स मीट का आयोजन होटल डिवेंचर में नैशनल सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें फाउंडेशन की नैशनल चेयरपर्सन कृष्णा गुप्ता, राष्ट्रीय निदेशक सतीश कुमार, स्टेट चेयरमैन हरियाणा एनडी गोयल व स्टेट प्रेजिडेंट अनिल गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर लाइव म्यूजिक एंव रात्रि भोजन का विशेष प्रबंध रहा।
विख्यात गायक डा. कृष्ण अरोड़ा, कीर्ति मान एंव युसूफ ने अपने गीतों से समां बांधा। इस अवसर पर नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन आॅफ इंडिया देश के अग्रणीय संस्थानों में प्रथम स्थान पर है, जो कि लगाकर छह वर्षों से सम्पूर्ण भारतवर्ष में अवेयरनेस अगेंस्ट करप्शन के लिए कार्य कर रहा है। फाउंडेशन द्वारा करप्शन फ्री इंडिया अभियान में योगदान देने वाले उत्कृष्ट लीडर्स को सम्मान देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है।
इसी कड़ी में टॉप लीडर्स मीट में पवन शर्मा, डॉ.निशा गुप्ता, नीतू सिंह, पायल मित्तल, सत नारायण गर्ग, सतीश जांगड़ा, पुनीत गुप्ता, सुनीता गुप्ता, अजीत राही, सौरव, राजेंदर कुमार, पूनम गोयल, अश्वनी मेहता, अनिल कुमार मलिक, रघबीर सिंह, राकेश कौल, हनी बंसल, तरसेम कुमार, भुट्टू राम, परम जांगड़ा, संजय चावला, डॉ. हंसराज, कृष्ण कुमार, सतीश कुमार, राजेश खन्ना, दीपा खन्ना, राजेंद्र ग्रेवाल, राजन छिब्बर, अमित कुमार महर, सुखबीर मलिक, मुक्ता, नरेश कुमार, आशीष कुमार, चश्मपाल, डॉ.अमरजीत कोहली, रमेश कुमार, राकेश कुमार सचदेवा, सावी चौधरी, कुशल वर्मा, गौरव कम्बोज, महेश हसीजा, सतीश मल्होत्रा, स्वाति गुप्ता, मोहन लाल आदि को पायनियर लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।