भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्दति जानलेवा रोगों में भी कारगर: डॉ. सुखबीर
- बच्चों को दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
हिसार: आरोग्य भारती के तत्वावधान में सत्य नगर स्थित सेवा भारती विद्यालय में स्कूल के विद्यार्थियों को शनिवार को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी. महाराजा अग्रसेन सामान्य अस्पताल आयुष विभाग के चिकित्सक सुखबीर वर्मा ने बच्चों को इस पद्धति बारे बताया. इस अवसर पर आरोग्य भारती के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हनुमान बंसल, स्कूल के प्रधानाचार्य अमृत लाल व शिक्षा विभाग से सेवानिवृत डॉ. सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
डॉ. सुखबीर वर्मा ने स्वास्थ्य बारे बताया कि आयुष विभाग भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्दति के ज्ञान को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने बनाया है. इसमें आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध औऱ होम्योपैथी पद्दति को शामिल किया गया है. डॉ. सुखबीर ने कहा कि हजारों वर्षों तक भारतीय ऋषि मुनियों ने इन पर शोध कर चिकित्सा के क्षेत्र में अमूल्य ज्ञान दिया है. आज उन्ही अविष्कारों को आगे बढ़ा कर औऱ शोध कर आयुष विभाग अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्दति सस्ती ही नहीं बल्कि सुलभ भी है. यह जड़ से रोगों के निदान में सहायक है. हमारे देश मे कई रोगों का निदान तो केवल आयुर्वेदिक पद्दति द्वारा ही संभव है.