अन्य राज्यमध्य प्रदेश

आज से होगा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन

  • आज से होगा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन
  • मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए चलेगा विशेष अभियान : कलेक्टर  विकास मिश्रा
  • कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई प्रेस वार्ता

    डिंडौरी
 कलेक्टर  विकास मिश्रा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता की। उन्होंने आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्र पुनरीक्षण-2024 की गतिविधियां 06 जनवरी से शुरू हो रही है। विशेष संक्षिम पुनरीक्षण की गतिविधियों के अंतर्गत 6 जनवरी को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और उन्हें मतदाता सूची के प्रारूप की सीडी उपलब्ध कराई जाएगी। 6 जनवरी को ही मतदान केंद्र और जिला स्तर पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थिति रहेंगे। 06 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रत्येक कार्य दिवस में बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेंगे। इस संबंध में सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

13 एवं 20 जनवरी को लगेंगे विशेष शिविर
       कलेक्टर  मिश्रा ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 13 जनवरी एवं 20 जनवरी को लगाए जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे।

22 जनवरी तक लिए जाएंगे आवेदन
        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि 6 जनवरी से 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन लिए जाएंगे। जो युवा। जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की गई है। ऑनलाइन आवेदन Voter Helpline App और voters.eci.gov.in/ इन के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

दो जगह मतदाता सूची में हैं तो कटवा ले नाम, हो सकती है जेल
       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कई लोगों ने दो-दो जगह से अपने नाम के वोटर आईडी कार्ड बनवा रखे हैं। पुनरीक्षण अभियान के बाद अगर इस बात का खुलासा हुआ कि कोई मतदाता निर्वाचक नामावली में दो जगह दर्ज हैं तो संबंधित के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 में तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। क्या कहता है लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 31 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 में कहा गया कि निर्वाचक नामावली तैयार करने या सुधार करने से जुडा कोई भी व्यक्ति किसी तथ्य को गलत जानते हुए भी सही बताकर घोषणा करता है तो उसे एक साल का कारावास या जुर्माना अथवा दोनो की सजा हो सकती है।

               प्रारूप प्रकाशन में जिले की दो विधानसभा क्षेत्र शहपुरा में पुरुष मतदाताओं की संख्या 133300 महिला मतदाताओं की संख्या 133660 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 02 है। विधानसभा शहपुरा में कुल मतदाताओं की संख्या 266962 है। विधानसभा क्षेत्र डिंडोरी में पुरुष मतदाताओं की संख्या 122856 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 124502 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 11 है। विधानसभा क्षेत्र डिंडोरी में कुल मतदाताओं की संख्या 247368 है। इसी प्रकार से जिले में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 256259 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 258042 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 13 व जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 514330 है।

प्रोजेक्ट संकल्प की होगी शुरुआत
          कलेक्टर  विकास मिश्रा ने बताया कि जिले में नवाचार के रूप में प्रोजेक्ट संकल्प की शुरुआत की जा रही है इसके तहत शिविर लगाकर जिले में पदस्थ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्याओं का विभागीय समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा।

          आयोजित प्रेस वार्ता में कलेक्टर  विकास मिश्रा ने जानकारी दी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी नागरिकों के बीच पहुँचकर उपलब्ध कराई जा रही है। आयोजित कार्यक्रमों में शिविर लगाकर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं आवेदन लिये जा रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य कैंप के माध्यम से उपचार भी दिया जा रहा है। जो ग्राम क्षेत्र में योजना से वंचित हैं उन्हें आवेदन भरवाकर पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, उज्जवला योजना, लाडली बहना, लाडली बेटी, सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/ metro.jrs.or.id sim.kotaprabumulih.go.id web.sip.pn-kotaagung.go.id