मंडी शहर में आंशिक तौर पर पेयजल आपूर्ति बहाल
टीम एक्शन इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
जल शक्ति विभाग के अथक प्रयासों से मंडी शहर के 70 प्रतिशत हिस्से में पानी सप्लाई की व्यवस्था सुचारू हो गई है। शाम पांच बजे तक इन इलाकों में पानी आना शुरू हो जाएगा। भारी बारिश के कारण मंडी शहर की दोनों ब्यास और ऊहल पेयजल योजनाओं को भारी नुकसान और गाद के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। विभाग दिन रात एक कर मंडी शहर में पेयजल आपूर्ति को बहाल करने में काफ हद तक सफ ल हो पाया है।
अधीक्षण अभियन्ता रोहित दुबे ने बताया कि मंडी शहर की ऊहल पेयजल योजना आज सुबह पांच बजे आंशिक रूप से बहाल होने से शहर के कुछ हिस्सों में पेयजल आपूर्ति शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि सौली खड्ड, गुरूद्वारा मुहल्ला, बस स्टैंड, सरदार पटेल विवि, तलयाड़ और मंगवाई के कुछ हिस्सों में पेयजल उपलब्ध करवा दिया गया है और टारना सहित शहर के ज्यादातर इलाकों में आज शाम पांच बजे से पेयजल आपर्ति शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है वहां पर टैंकों के माध्यम से लोगों का पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारी मशीनरी सहित 200 से अधिक जलशक्ति विभाग के कर्मचारी दिन रात काम कर रहे हैं ताकि शीघ्र अति शीघ्र पेयजल आपूर्ति को पूरी तरह बहाल किया जा सके।