चालक की गला रेतकर हत्या की कोशिश

मोरीगांव । Action India News
मोरीगांव जिला के लाहरीघाट में टाटा मोबाइल पिकअप वैन के चालक को अज्ञात हमलावर द्वारा गला रेत कर हत्या किए जाने की कोशिश का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार लाहरीघाट थाना अंतर्गत जलकीयाबाटी से बरबरी की ओर जाते समय गुरुवार की देर रात को टाटा मोबाइल चालक की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से गला रेत दिया। स्थानीय लोगों ने चालक को खून से लथपथ देख इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही लाहरीघाट थाना प्रभारी नवा कुमार सैकिया मौके पर पहुंचकर अन्य एक वाहन चालक के जरिए घायल वाहन चालक रब्बुल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल चालक आमगुरी गांव पंचायत के दो नंबर बरबरी गांव का रहने वाला बताया गया है। हालांकि, यह घटना क्यों और किसने अंजाम दिया इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।