डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों का किया निरीक्षण
टीम एक्शन इंडिया
दिनेश नौताना
महेंद्रगढ़ के अमृत स्टेशन का बीकानेर मंडल के रेलवे प्रबंधक आशीष कुमार के निरीक्षण के दौरान दैनिक रेलयात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने एक लिखित ज्ञापन सौपा। सौपे गए ज्ञापन के माध्यम रामनिवास पाटोदा ने बताया कि महेंद्रगढ़ के आदर्श रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों का ठहराव, विस्तार, फेरे बढ़ाने व ट्रेनों का समय परिवर्तन करने की मांगे काफी समय से चली आ रही है।
महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन प्रदेश के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है। लेकिन वर्तमान में इस रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का कार्य जोरों पर है। मांगे इस प्रकार है महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या.12259-60 सियालदह दुरंतो से बीकानेर, गाड़ी संख्या 12323-24 हावड़ा से बाड़मेर, गाड़ी संख्या 22481-82 जोधपुर दिल्ली इन तीन गाड़ियों का महेंद्रगढ़ के आदर्श रेलवे स्टेशन पर ठहराव कराया जाए।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 19701-2 सैनिक एक्सप्रैस जयपुर-दिल्ली का विस्तार चंडीगढ़ तक करने, गाड़ी संख्या 54789-90 बीकानेर रेवाड़ी-पैसेंजर का विस्तार दिल्ली तक तथा हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर से सादलपुर तक एक या दो गाड़ियों का विस्तार रेवाड़ी तक करने, बीकानेर, जोधपुर, गंगानगर वाया महेंद्रगढ़ बीकानेर से सुबह 4 बजे एक नई इंटरसिटी दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलाने, जोधपुर, श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर से महेंद्रगढ़ के रास्ते राजधानी चंडीगढ़ के लिए प्रतिदिन एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने, जिससे राजस्थान को भी रेलवे से कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
दिल्ली से चूरू तक दो ईएमयू नई ट्रेन चलाने, महेंद्रगढ़ रूट पर तीर्थ स्थान के लिए प्रतिदिन लंबी दूरी की एक सुपरफास्ट नई ट्रेन चलाने की मांगे उठाई है ।