नशा करना वाला अपराध की ओर अग्रसर होने लगता है : डीएसपी
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। डीएसपी इंद्री सुभाष चंद द्वारा गांव संधीर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुभाष चंद ने वहां पर एकत्रित हुए लोगों से कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति को समाज में हेय की दृष्टि से देखा जाता है। ऐसा व्यक्ति अपने परिवार के लिए भी बोझ स्वरूप हो जाता है और उसकी समाज एवं देश को उपादेयता शून्य हो जाती है।
उन्होंने कहा कि नशे के साथ वह व्यक्ति अपराध की ओर अग्रसर होने लगता है तथा शांतिपूर्ण समाज के लिए अभिशाप बन जाता है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य युवाओं, महिलाओं और समुदाय की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से जनता तक पहुंचना और मादक द्रव्यों के सेवन के मुद्दों पर जागरूकता फैलाना है।
सुभाष चंद ने सभी को शपथ दिलाई कि हम भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेगें और अपने विद्यालय के मित्र, मौहल्ले के साथी, परिवार के सदस्यों एवं समाज के स्वजनों को भी इससे दूर रखेगें, ताकि नशा मुक्त समाज के निर्माण के सच्चे सेवक बन सकें।
इसके अलावा थाना तरावड़ी टीम द्वारा शिव शक्ति राईस मिल्ज तरावड़ी में नशा विरूद्व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर वहां काम कर रहे श्रमिकों को नशे से शरीर में होने वाली हानिकारक बीमारियों व अन्य दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। उप निरीक्षक कैलाश ने श्रमिकों से कहा कि कुछ व्यक्ति तनाव से निजात पाने के लिए, कुछ मानसिक विकार जैसे अवसाद, कुछ सामाजिक जगहों में दोस्तों की कमी के होने के कारण, कुछ दर्दनाक घटनाओं के कारण और कुछ लोग दूसरों के सामने स्वयं को ज्यादा बड़ा दिखाने के लिए व कुछ लोग इसके दुष्प्रभावों का ज्ञान न होने के कारण नशे को अपना लेते हैं।