अन्य राज्यछत्तीसगढ़
डीएसपी की माँ हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, पुलिस जुटी जांच में
रायपुर
चेन स्नैचिंग के वारदात राजधानी में थमने का नाम नहीं ले रहा है, ताजे मामले में चेन स्नैचिरों ने डीएसपी की 72 वर्षीय मां को अपना शिकार बना लिया और गले में पहले चैन को छीनकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर पदस्थ अधिकारी की 72 वर्षीय बुजुर्ग मां शनिवार सुबह मार्निंग वाक पर निकली थीं। जैसे ही वह शंकर नगर चौपाटी के पास पहुंची, वहां बाइक सवार दो अज्ञात नकाबपोश चेन स्नैचरों ने बुजुर्ग महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गए। बुजुर्ग महिला तत्काल इसकी जानकारी अपने बेटे को दिया और उन्होंने इसकी जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी और पुलिस ने शंकर नगर चौपाटी के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उनकी तलाश में जुट गई है।