दिल्ली

प्रशासनिक लापरवाही के चलते महेंद्रू इंकलेव में भरभरा कर गिरी इमारत

टीम एक्शन इंडिया/महेंद्र सिंह
नई दिल्ली: मॉडल टाउन इलाके के महेंद्रू इंकलेव में प्रशासनिक लापरवाही के चलते एक इमारत भरभरा जमीजÞोद हो गई। हादसे में खबर लिखे जाने तक एक की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हालात में अस्पताल में ले जाए गए। क्या है मामला: दरअसल मामला मॉडल टाउन इलाके के महेंद्रू इंकलेव का बताया जा रहा है, जहां पर महफिल बैंक्वट हाल है जो कि निगम द्वारा टैक्स व लाईसेंस न होने के चलते लगभग आठ साल पहले सील कर दिया गया था, बावजूद इसके इस प्रॉपटी मालिक द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी।

बैंक्वट हॉल का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिरा: आपकी जानकारी के लिए बतादें कि बैंक्वट हॉल लगभग 5500 गज एरिया में बना हुआ है, उसमें से लगभग चार सौ गज में अवैध रूप से जेसीबी मशीन द्वारा तुडवाई का काम चल रहा था, जिसके उपर अवैध रूप से मोबाइल टावर भी लगाया था। प्रत्यक्षदर्शी व स्थानीय निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि दोपहर को लगभग 2:55 पर इमारत भरभरा कर गिर पडी।

जिसके बाद उन्होंने पांच मिनट के भीतर ही पुलिस को फोन करके मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस समय काम चल रहा था कुछ मजदूर तुडवाई का काम कर रहें थे। उन्होंने बताया कि आस-पास खडी कुछ गाडियों सहित जेसीबी मशीन व चालक सहित चार लोगों के दबने की आशंका बताई जा रही है।

मामले में कौन है जिम्मेदार: आपकी जानकारी के लिए बतादें कि महेंद्रू इंकलेव इलाका कच्ची कॉलोनी में होने के चलते यहां पर किसी भी तरह से निर्माण करवाना पूरी तरह से गैर-कानूनी है। बावजूद इसके इलाके में धडल्लें से निर्माण कार्य किया जा रहा था।

क्या मामले में स्थानीय निगम पार्षद को कोई जानकारी नहीं थी, या फिर किसी भी तरह की सांठ-गांठ करके निर्माण करने की छूट दे दी गई थी? यह भी पूरी तरह से जांच का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवालिया निशान खडे होते है कि जब क्षेत्र में निर्माण कार्य पूरी तरह से अवैध है तो क्या बीट इंचार्ज व थानाधिकारी को निर्माण होते हुए दिखाई नहीं दिया या फिर किसी तरह का लेनदेन करके मामले को अनदेखा कर दिया गया?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button