अन्य राज्यमध्य प्रदेश

सिग्नलिंग कार्य के चलते भोपाल-जयपुर समेत भोपाल मंडल की कई ट्रेनें रहेगी निरस्त

भोपाल
 पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के जबलपुर-इटारसी रेलखंड में कछपुरा रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलाकिंग, नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान भोपाल मंडल से गुजरने वाली छह ट्रेनों को निरस्त एवं मार्ग परिवर्तित किया गया है।

यह ट्रेन रहेंगी निरस्त

ट्रेन 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी ट्रेन छह से नौ अक्टूबर रद्द रहेगी।

ट्रेन 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी ट्रेन छह से नौ अक्टूबर रद्द रहेगी।

ट्रेन 22188 अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी ट्रेन छह से नौ अक्टूबर रद्द रहेगी।

ट्रेन 05703 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन 05 से 08 अक्टूबर रद्द रहेगी।

ट्रेन 05704 नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर ट्रेन छह से नौ अक्टूबर रद्द रहेगी।

ट्रेन 05705 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन छह से नौ अक्टूबर रद्द रहेगी।

ट्रेन 05706 नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर ट्रेन छह से नौ अक्टूबर रद्द रहेगी।

भोपाल स्टेशन के लूप लाइन में पटरी से उतरी मालगाड़ी

भोपाल। गुरुवार को सुबह करीब 10:15 बजे भोपाल स्टेशन के तीन व चार नंबर प्लेटफार्म के लूप लाइन से निकल रही एक मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए। इसके चलते कुछ देर के लिए रेल यातायात प्रभावित हो गया। रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी ने करीब दो घंटे बाद मालगाड़ी के पहियों को पटरी पर ला सके।

इसके बाद तीन व चार नंबर प्लेटफार्म से रेल यातायात शुरू हो सका। इस घटना के चलते उद्योग नगरी एक्सप्रेस व दाहोद भोपाल पैसेंजर को आउटर पर रोकना पड़ा। भोपाल रेल मंडल सहित पमरे जोन में रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।

पिछले छह माह में औसतन हर सप्ताह तीन घटनाएं सामने आ रही है। इससे कहीं न कहीं यात्रियों की जान खतरे में है। तो वहीं रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है। इस संबंध में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button