विभाग की लापरवाही से पेयजल को तरसे हरिजन मोहल्ले के लोग
टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर: जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण गांव राजलू गढ़ी के ग्रामीण पेयजल को तरस रहे है। गांव में हरिजन बस्ती में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई ट्यूबवैल की मोटर पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ी है। इससे पहले भी ट्यूबवैल के लिए लगाए गए मोटर में खराबी आ गई थी, जिस वजह से उन्हें पेयजल नसीब नहीं हुआ था।
ग्रामीणों में विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली के प्रति रोष है। ग्रामीण महिला मुकेश, संतोष, बबली, बिमला ने बताया कि गांव में हरिजन बस्ती में लगे ट्यूबवैल की मोटर पिछले छह-सात दिनों से खराब है। जिससे उनके मोहल्ले में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
महिलाओं ने बताया गांव में दो पंचायत हैं। दो पंचायतों की तीन ट्यूबवैल से पूरे गांव की पेयजल आपूर्ति होती है। अब एक ट्यूबवैल की सप्लाई खराब होने के कारण हरिजन मोहल्ले के लोग पेयजल को तरस रहा है और विभाग के अधिकारी उनकी समस्या की तरफ बिल्कुल ध्यान नही देते है। उन्होंने विभाग कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की गुहार लगाई है।
आनलाइन कर रखी है शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने मोटर को ठीक करवाने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के आनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा रखी है। शिकायत दर्ज करवाए भी कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज तक मोटर को विभाग द्वारा ठीक नहीं करवाया गया है।
जेई बोले आज हो जाएगी ठीक
इस समस्या को लेकर जब विभाग के जेई अंकुश से बात की गई तो उन्होंने इसकी सूचना न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी समस्या है तो मोटर को कल ही ठीक करवा दिया जाएगा।