मतदान के चलते ऊना में नहीं चली 98 रूटों पर एचआरटीसी के बस
मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने को आज भी तैनात रहेंगी एचआरटीसी बसें
राजन पुरी
ऊना: लोकसभा चुनाव व जिला ऊना की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कर्मियों पर चुनावी ड्यूटी पर जाने के चलते शुक्रवार को एचआरटीसी के कई रूट प्रभावित रहे। जिसके चलते यात्रियों को कुछ परेशानी पेश आई और निजी बसों पर ही निर्भर रहना पड़ा। हालत यह थी कि आईएसबीटी में एचआरटीसी की बसें कम और निजी बसें ज्यादा दिखी। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना डिपो के पास कुल रूट 128 हैं। इन पर करीब 115 के करीब बसें संचालित हो रही है।
शुक्रवार को एचआरटीसी के ऊना डिपो से चलने वाली 98 रूट प्रभावित रहे। इन रूट्स पर चलने वाली बसें सुबह 10 बजे पीजी कॉलेज ऊना पहुंच गई। बसों को निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए तैनात किए गए कर्मियों को ले जाने व लाने के लिए प्रयोग किया गया।
इन बसों का प्रयोग पहली जून रात तक संचालन मतदान ड्यूटी के लिए किया जाएगा। मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों व ईवीएम मशीनों को लेकर जाने सहित वापस लाने की जिम्मेदारी रहेगी। बसें पहली मई को चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद देर रात तक सेवाओं पर रहेंगी। इन बसों का संचालन जिला के पांचों उपमंडल एवं विस क्षेत्र में ऊना, अंब चिंतपूर्णी, बंगाणा कुटलैहड़, हरोली व गगरेट के लिए होगा।
हर बस में 25 से 30 कर्मी यहां सफर करेंगे, तो एचआरटीसी के चालक सहित परिचालक भी इस ड्यूटी पर सेवाएं प्रदान करेंगे। उधर, एचआरटीसी ऊना के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने कहा कि मतदान ड्यूटी में एचआरटीसी ऊना डिपो की 98 बसें संचालित रहेंगी।
बसें जिला के पांचों विस क्षेत्र में ईवीएम व कर्मचारियों को गंतव्य पोलिंग स्टेशन तक पहुंचाने का जिम्मा निभाएंगी।
एसमल-23