
दुष्यंत चौटाला ने किया भीम डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण
टीम एक्शन इंडिया/चंडीगढ़/पंचकूला
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का शिक्षित करने का सपना तभी साकार होगा जब समाज की तरक्की के लिए सभी लोग मिलकर पूर्ण रूप से सहयोग देकर कार्य करेंगे। उपमुख्यमंत्री पंचकूला सेक्टर 12 ए के अम्बेडकर भवन में भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने भीम डिजिटल लाइब्रेरी जनता को समर्पित की और अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। श्रम एवम रोजगार मंत्री अनूप धानक ने समारोह की अध्यक्षता की और बाबा साहेब की अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अंबेडकर भवन में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने और उसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु किताबों की पूर्ति करने और शिक्षा के लिए सॉफ्टवेयर लगवाने में भी हर सम्भव मदद की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा की अलख जगाने के लिए जो डिजिटल लाइब्रेरी का विजन लेकर चले हैं इससे समाज आगे बढ़ेगा और युवाओं का भविष्य उज्जवल और सुखमय होगा उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जीवन में क्रांति लाने का जो काम किया वह केवल शिक्षा से ही संभव हुआ। बाबा साहब ने शिक्षा को ग्रहण करने के लिए अनेक कष्ट सहे और तपना पड़ा, तभी वे सामाजिक जीवन में परिवर्तन ला पाए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत रखने के लिए जो बेहतर संविधान दिया है आज उन्हीं की बदौलत 75 वर्ष बाद भी सामाजिक एकता व अखण्डता की सार्थकता उन्ही की प्रेरणा से संभव है।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो व्यक्तिजीवन में इमानदारी से शिक्षा ग्रहण करता है।
वह कभी निष्फल नहीं होता और ज्ञान बांटने से बढ़ता है जेब भरने से नहीं। इसलिए जीवन को सार्थक बनाने के लिए अपना जीवन समाज सेवा में लगाए। वर्तमान में सरकार की ओर से युवाओं को उनके घर के नजदीक ही सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकांश युवा बिना मार्गदर्शन के भटक जाते हैं, इसलिए उन्हें बेहतर मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कार्य को सतत और मोड़राइजेशन रखना है तो उसके लिए सकारात्मक प्रयास करने होंगे। यदि युवाओं को सही समय पर सही मार्गदर्शन मिल जाए तो आज का युवा किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर में निरंतर बेहतर मार्गदर्शक नियुक्त करने को कहा ताकि युवाओं को हर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने में सहायक बन सकें। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी में कंप्यूटर की व्यवस्था के अलावा लिफ्ट लगवाने का कार्य भी करवाया जाएगा। इसके अलावा यदि कुछ कार्य रह भी जाएंगे तो हैफेड के सी एस आर फंड से करवाए जायेंगे।