राजस्थान में रात में भी लू का असर, जयपुर में पारा 47 पार जाने का अनुमान
जयपुर.
राजस्थान में अब भीषण गर्मी भरे दिन के साथ रातें भी झुलसाने वाली हो चली हैं। गर्मी का आलम यह है कि अब रात में भी लू का असर महसूस किया जा सकता है। यहां दिन का अधिकतम तापमान जहां 47 डिग्री तक पहुंच चुका है, वहीं रात के तापमान में भी 6 डिग्री के आसपास का परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
पूरा राजस्थान इस वक्त लू की चपेट में है। अलगे एक सप्ताह तक तापमान में और ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है। दिन का अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच चुका है, वहीं रात्रि में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। प्रदेश के 4 जिलों में बीते 24 घंटों में दिन का अधिकतम तापमान 46 डिग्री से ज्यादा रहा। इनमें गंगानगर 46.3 डिग्री, पिलानी 46.6, बाड़मेर 46.1 और फलौदी का अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले एक सप्ताह तक भीषण गर्मी के दौर से राहत नहीं मिलेगी। हालांकि सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज आंधी और हल्की बूंदाबांदी के चलते कुछ राहत महसूस की गई लेकिन आने वाले दिनों में तापमान शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है। वहीं 22 से 25 मई के बीच गर्मी और लू को लेकर मौसम विभाग ने ज्यादातर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान ज्यादातर इलाकों में भीषण लू का प्रभाव रहेगा और अधिकतम पारा 47 डिग्री तक पहुंच सकता है। तेज गर्मी के चलते फसलों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जिन जिलों में तेज लू चल रही है, वहां खेतें में सब्जियों की फसल पर हीट स्ट्रेस का असर आ सकता है।