अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में भी ईद का त्योहार मनाया जा रहा, जश्न में फिलिस्तीन और कश्मीर न भूलें

इस्लामाबाद
सऊदी अरब और अन्य तमाम मुस्लिम देशों के साथ ही पाकिस्तान में भी बुधवार को ही ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर पाकिस्तान के नेताओं ने एक तरफ पूरे देश को ईद की बधाई दी तो वहीं पूरी इस्लाम कौम का जिक्र करते हुए फिलिस्तीन और कश्मीर का मुद्दा भी उठा दिया। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि ईद के मौके पर हमें जश्न के साथ ही उन 33 हजार मुसलमान भाइयों को भी याद रखना चाहिए, जिन्होंने गाजा में जान गंवा दी। इसके अलावा अब भी लाखों लोग ईद पर वहां भुखमरी के शिकार हैं। जरदारी ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि फिलिस्तीनी भाई बहनों के हम साथ हैं।

जरदारी ने इस मौके पर कश्मीर का भी जिक्र किया और कहा कि हमारा उन लोगों को समर्थन है। उनके अलावा पीएम शहबाज शरीफ ने भी कश्मीर और फिलिस्तीन का जिक्र किया। शहबाज शरीफ ने कहा,  'ईद के इस जश्न में फिलिस्तीन और कश्मीर के अपने भाई-बहनों को न भूलें। हम उन्हें राहत मिलने की प्रार्थना करते हैं।' इस मौके पर पाकिस्तान के नेताओं ने दुनिया के मुसलमानों से एकजुटता की अपील भी की। इसके अलावा फिलिस्तीन के लोगों पर जारी संकट से उन्हें निकालने की अपील भी की।

शहबाज शरीफ ने इस्लामिक उम्मा की बात करते हुए कहा, 'अपनी दुआएं कश्मीरी और फिलिस्तीनी लोगों के साथ रखें। आज भी इन लोगों को क्रूरता और उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। आज भी बेगुनाह फिलिस्तीनियों का खून बहाया जा रहा है। आइए, सब लोग मिलकर इस उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाएं।' बता दें कि पाकिस्तान अकसर अपने आतंरिक मामलों और चुनाव में भी कश्मीर का जिक्र करता रहता है। महंगाई, गरीबी की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को बरगलाने के लिए भी वहां के नेता अकसर कश्मीर का मुद्दा उठाते हैं। इसके अलावा कश्मीर को इस्लाम से जोड़कर लोगों को उकसाने की कोशिश करते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/ metro.jrs.or.id sim.kotaprabumulih.go.id web.sip.pn-kotaagung.go.id web.unras.ac.id