केंटर चालक का लूट के लिए ढाबे से किया अपहरण, नाटकीय ढंग से पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

एटा । एएनएन (Action News Network)
जिले के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम एक केंटर में बेहोश मिले अधेड़ के मालिक व चालक विवाद की कहानी मंगलवार को उस समय ध्वस्त हो गयी जब मंगलवार को अलीगंज कोतवाली पहुंचे केंटर स्वामी के भाई ने कथित चालक को पहचानने से ही इंकार कर दिया। इस पर पुनः की गयी पूछताछ से जो कहानी सामने आयी है उससे स्पष्ट हुआ है कि अधेड़ का कायमगंज ढाबे से आरोपित द्वारा अपहरण किया गया था। सोमवार शाम अलीगंज कोतवाली के गांव नगला टपुआ में एक बाइक सवार एक केंटर की चपेट में आने से बच गया।
इससे उत्तेजित बाइक सवार ने केंटर चालक को पकड़ने के लिए केंटर का पीछा किया तथा कुछ दूर जाकर उसे रूकवा लिया। जब केंटर चालक नीचे नहीं उतरा तो कुछ लड़के केंटर की केबिन में अंदर घुस गये। यहां उन्हें एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। इस पर मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी। पुलिस ने पूछताछ की तो कथित चालक ने अपना नाम राकेश उर्फ बबलू निवासी मझोला थाना पटियाली बताते हुए कहा कि बेहोशी की हालत में जो व्यक्ति है, वह गाजियाबाद निवासी केंटर मालिक जितेन्द्र है। इसके पास 7-8 ट्रक हैं। आरोपित इसके यहां चालक था। इसने वेतन की रकम नहीं दी, इसलिए इसको नशीली गोलियां खिलाकर अपहरण कर लाया है।
आरोपित के बयान के विपरीत मंगलवार को कोतवाली अलीगंज पहुंचे बेहोश मिले जितेन्द्र उर्फ निरंजन पांडे पुत्र रामजी पांडे निवासी उज्जर डेयरी, हौजखास, दिल्ली के भाई रामकिशोर पांडे ने आरोपित को पहचानने से ही इंकार करते हुए बताया कि न तो वे आरोपित को पहचानते हैं न ही उनके यहां आरोपित ने कभी कोई काम किया है। उसका भाई निरंजन तो दिल्ली से माल लेकर हरदोई गया था तथा वहां से लौट रहा था। इस खुलासे के बाद पुलिस द्वारा दोबारा की गयी पूछताछ में आरोपित राकेश ने स्वीकारा है कि हरदोई से लौट रहे निरंजन का उसने अपने साथी रईस उर्फ पिचहत्तर ग्राम निवासी नईबस्ती गंजडुडवारा व एक अन्य साथी के साथ मिलकर कायमगंज के समीप स्थित सुमौर ढाबे से लिफ्ट के बहाने केंटर में बैठकर कैंटर व नकदी लूटने के उद्देश्य से अपहरण किया था। रास्ते में उसे नशीला कोल्डड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया था। आरोपितों की योजना इसे रास्ते में कहीं फेंक केंटर लूटकर ले जाने की थी जो संयोगवश बाइक सवार के बीच में आ जाने से पूरी नहीं हुई। अलीगंज कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्र के अनुसार मामले में रामकिशोर की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
रूस-यूक्रेन यु्द्ध का 47वां दिन: यूक्रेन ने रूसी सैनिकों की बर्बरता पर दुनिया का ध्यान खींचा
12 April 2022 12:32 PM GMTलगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 666 अंक तक लुढ़का
12 April 2022 12:28 PM GMTभारत ने नए साल के जश्न से पहले श्रीलंका पहुंचाया 11 हजार मीट्रिक टन चावल
12 April 2022 12:22 PM GMTनए पोस्टर के साथ जारी हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' की रिलीज डेट
12 April 2022 11:37 AM GMT
लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 666 अंक तक ...
12 April 2022 12:28 PM GMTतिरुमाला बालाजी मंदिर में भगदड़, तीन श्रद्धालु घायल
12 April 2022 10:49 AM GMTहमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प की ओर अग्रसर: धामी
12 April 2022 10:36 AM GMTकांग्रेस पार्षद हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी की मौत की भी सीबीआई जांच...
12 April 2022 10:06 AM GMTउप्र को जल्द मिलेगा बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे : योगी आदित्यनाथ
12 April 2022 8:43 AM GMT