हरियाणा

हिसार में बिजली मंत्री ने सुनी समस्याएं

टीम एक्शन इंडिया/हिसार
हरियाणा के हिसार में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने जनता दरबार में समस्याएं सुनी। जिसमें अधिकतर समस्याएं ट्यूबवैल कनेक्शन की आई हुई थी। अधिकारियों को तुरंत समस्या का समाधान करने के आदेश दिए। जिन लोगों की समस्याओं का पिछली मीटिंग में समाधान हो गया था, वे बिजली मंत्री का मुंह मीठा करवाने भी पहुंचे। वहीं पानी सप्लाई को लेकर ग्रामीणों और एसडीओ में बहस हो गई। शहर की स्कॉलर कॉलोनी के लोगों ने सोसाइटी पर एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किए जाने पर बिजली मंत्री का आभार जताया। यह मामला करीब 3 साल से ज्यादा समय से अटका हुआ था। ग्रीवेंस में भी यह मामला चल रहा था क्योंकि सोसाइटी की पूर्व प्रधान पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का मामला चल रहा है। इसलिए प्रधान के चुनाव नहीं हो रहे थे। अब नगर निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया को एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया। जिसके बाद सोसाइटी की वोटिंग लिस्ट तैयार होगी।
जीरो टॉलरेंस की नीति का परिणाम भुगत रहा:
खरकड़ी गांव के विजय सिंह ने मंत्री के सामने दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाने का परिणाम वह भुगत रहा है। जिस कारण उसे 20 लाख का नुकसान हो गया। परंतु उसने किसी अधिकारी को रिश्वत नहीं दी। विजय सिंह ने कहा कि उसने सेक्टर 14 में 26 नवंबर 2012 में ऌरश्ढ के ईओ के पास बिल्डिंग प्लान पास करवाने के लिए आवेदन किया। इसके बाद उसके पड़ोसी ने शिकायत दे दी कि बेसमेंट बनाने के कारण उनके घर में पानी घुस गया।
ईओ ने पुलिस भेजकर मकान का काम रुकवा दिया। उसने ऌरश्ढ के अधिकारियों को रिश्वत नहीं दी इसलिए उसे आॅक्यूपेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया। वह अब भी एचएसवीपी, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग और पशु पालन एवं डेयरिंग विभाग से भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहा है।
लाइन लॉस के कारण सप्लाई बंद: गांव सात रोड के लोगों ने बिजली मंत्री के समक्ष मामला रखा कि लाइन लॉस के कारण उनके गांव की सप्लाई कम कर दी गई है। तब मंत्री ने एसई को बुलाया तो उसने बताया कि पहले इस गांव में लाइन लॉस 33 प्रतिशत था, अब 23 प्रतिशत आ गया है। लाइन लॉस कम हो गया है, अब बिजली सप्लाई बढ़ा दी जाएगी।
एसडीओ और ग्रामीणों में बहस: जुगलान के शमशेर ने कहा कि उसके गांव में एग्रीकल्चर लाइन से कई घरों को सप्लाई दी जा रही है। हमने एसडीओ के पास आवेदन किया कि हमें भी एग्रीकल्चर लाइन से घरों की सप्लाई दें। परंतु एसडीओ कह रहा है कि नहीं लगेगा और बार- बार यही बात दोहराता है। बिजली मंत्री ने एसडीओ से पूछा तो उसने कहा कि ट्यूबवैल वाली लाइन से घरों को सप्लाई नहीं दी जा रही है। जिसका जिक्र किया जा रहा है, उसने एनडीसी ली हुई है। इस पर ग्रामीणों और एसडीओ में बहस शुरू हो गई। तब बिजली मंत्री ने एसडीओ कहा कि वे चुप रहे। एसई को आदेश दिए कि एक्सईएन की ड्यूटी लगाए और इसका समाधान करें।
तीन बार एस्टीमेट के बाद भी नहीं मिला कनेक्शन: घिराय के बलवान भूरा ने शिकायत दी कि उसने 2018 में ट्यूबवैल कनेक्शन के लिए आवेदन किया। उस समय 30 हजार डिमांड मनी भी जमा करवा दी, लेकिन आज तक उसे कनेक्शन नहीं दिया गया। वह बीमार है और उसकी थैरेपी चल रही है। वह सरकारी कार्यालय के अब ओर चक्कर नहीं लगा सकता। 3 बार एस्टीमेट बनने के बावजूद कनेक्शन नहीं दिया गया। मंत्री ने अधिकारियों को शाम तक कारणों का पता करने के आदेश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button