कर्मचारियों को किया सम्मानित
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : सात दिवसीय प्रकाश पर्व समागम में सहयोग करते हुए अलग-अलग पकवानों के लंगर लगाने की सेवा में तत्पर जुटे रहने वाले संत बाबा अमरीक सिंह पटियाला वाले, संत बाबा कश्मीर सिंह भुरी साहिब वाले, बाबा शुबेग सिंह कार सेवा वालो के प्रतिनिधियों को हरियाणा कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह अंसध ने सिरोपा व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रबंध का मोर्चा संभालने वाले चीफ सैकेटरी जसविंदर सिंह दीनपुर, धर्म प्रचार के सचिव सरबजीत सिंह, एडिशनल सैकेटरी राजपाल सिंह दुनियामाजरा, सतपाल सिंह ढाचर, उप सचिव रूपिंदर सिंह, कुलदीप सिंह भानोखेड़ी, अमरिंदर सिंह, पीए बलजीत सिंह चट्ठा, गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली व दसवीं के मैनेजर हरकीरत सिंह, मैनेजर हरमीत सिंह, हैड आफिस के रिकार्ड कीपर कुलदीप सिंह, सुखविंदर सिंह सहित अन्य कर्मचारियों को भी प्रधान साहिब ने सिरोपा भेंट कर उनका हौंसला बढ़ाया।