हरियाणा

मतगणना में कर्मचारी प्रोटोकॉल का ईमानदारी व निष्ठा से करेंगे पालन: सिंह

टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
लोकसभा के आम चुनाव की 4 जून को होने वाली मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर सहायक रिर्टनिंग अधिकारी मनदीप सिंह ने गुरूवार को आर्य पी.जी. कॉलेज के सभागार में मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और माइक्रो आॅर्ब्जवर के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर मतगणना सम्बन्धी आवश्यक दिशानिर्देश दिए। सहायक रिर्टनिंग अधिकारी ने कहा कि हमें प्रोटोकॉल का पालन कर मतगणना के दौरान समय पर पहुंचना है।

ईमानदारी व निष्ठद्द से अपनी डयूटी का निर्वहन करना है। सहायक रिर्टनिंग अधिकारी ने मतगणना सम्बन्धी जानकारी देते हुए कहा कि मतगणना के दिन हर राउंड की जानकारी रखनी है। मतगणना केन्द्रों में करीब 14 से 18 राउंड होने की समंभावना है। हर टेबल पर ग्रुप डी व ग्रुप सी के कर्मचारी सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। केन्द्र के अंदर सुरक्षा के दृष्टिद्दगत जालियों की व बाहर बैरीगेट की व्यवस्था की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के दृष्टिद्दगत लगाये जा रहे है।

उन्होंने कहा कि वे काउंटिंग वाले दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के एजेन्ट को हर राउंड की फीगर नोट करवाते रहें। किसी भी तरह से भम्रित न हों। अपनी डयूटी के प्रति किसी भी तरह की कोताही न बरते। उन्होंने खास तौर पर माइक्रो आर्ब्जवर से संवाद किया कि वे मतगणना केन्द्र में केवल हर स्थिति पर अपनी पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि मतगणना का यह कार्य सवेरे 8 बजे प्रारंभ होगा। सभी डयूटी स्टाफ के सदस्यों को 6 बजे केन्द्रो पर पहुंचना सुनिश्चित करना है।

सहायक रिर्टनिंग अधिकारी ने मतगणना सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना का कार्य जोखिम भरा है। इसमें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। मतगणना के दौरान सभी मतगणना स्टाफ के सदस्य सिक्रेसी रखेंगे व इसकी पालना करेंगे। उन्होंने कहा कि स्टाफ के सदस्य सर्वप्रथम विभिन्न राजनीतिक दलों के एजेन्ट के हस्ताक्षर करवाना जरूर सुनिश्चित करें। ताकि मतगणना सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या न आयें। मतगणना के दौरान अनुशासन में रहकर कार्य करना है।

यह हमें सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना में डयूटी देने वालों के लिए अलग से परिचय पत्र जारी किए जाएगें। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अगले माह 3 जून को डयूटी देने वाले स्टाफ के सदस्य को आई कार्ड वितरित किये जाएगें। उन्होंने कहा कि डयूटी पर मौजूद कर्मचारियों के लिए नाश्ते की विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर ईवीएम के मास्टर टे्रनर बीआरसी विक्रम सहरावत ने सभी को काउंटिंग के दौरान ईवीएम की भूमिका से सम्बन्धित जानकारी दी। इस मौके पर जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा मतगणना के कर्मचारी मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button