अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह सहित इन बॉलीवुड हस्तियों ने दी लोहड़ी की बधाई

अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह सहित इन बॉलीवुड हस्तियों ने दी लोहड़ी की बधाई
T 3782 - Happy Lohri .. prosperity and peace .. 🙏 pic.twitter.com/KEGpau2DKO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 13, 2021
Happy lohri to all ❤️❤️ pic.twitter.com/eI0H4eikdY
— Rakul Singh (@Rakulpreet) January 13, 2021
2021 Di LOHRI Desh De KISAN'AN De Naal 🙏🏽
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) January 13, 2021
BABA SAB DA BHALA KAREY🙏🏽
Here's Wishing Everyone of You a Very 'Happy Lohri' with All My Love & Duas!!🙏💖🤗#HappyLohri2021 pic.twitter.com/QZWFUlLvRx
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 13, 2021
#happylohri to one and all....may this festival ring in the positivity and light we all need ....❤️🙏 pic.twitter.com/SVHsAkIeaQ
— Karan Johar (@karanjohar) January 13, 2021
अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, रकुलप्रीत सिंह सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने बुधवार को फैंस लोहड़ी की बधाई दी हैं। फसल, समृद्धि और खुशी का त्योहार लोहड़ी पूरे उत्तर भारत में मकर सक्रांति की पूर्व संध्या को मनाया जाने वाला एक खास त्योहार हैं। इस अवसर पर बॉलीवुड हस्तियों ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर बधाई दी हैं। अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने इस खास त्योहार की बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा-'2021 की लोहड़ी देश के किसान के नाम..बाबा सबका भला करे!'
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा-' लोहड़ी दियां लख लख वधाइयां!'
सिंगर अदनान सामी ने ट्वीट किया-' सभी को मेरे प्यार और दुआओं के साथ हैप्पी लोहड़ी।'
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करके फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी।
अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने ट्वीट कर लिखा-'सभी को लोहड़ी की बधाई!'
फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा-सभी को लोहड़ी की बधाई !ये त्यौहार हमारे जीवन में वो सकारात्मकता लेकर आये जिसकी हमे जरूरत है!'
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने लिखा-'भगवान से प्रार्थना है कि ये त्यौहार आपके और आपके परिवार के जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आये!'
इन सब के अलावा ईशा देओल, मनोज बाजपेयी,कंगना रनौत आदि ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को लोहड़ी की बधाई दी हैं।