हिमाचल प्रदेश

गत्ताधार में पर्यावरण संरक्षण की पहलए देवदार के 200 पौधे

एसपी जैरथ
नाहन: सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल की ग्राम पंचायत सांगना के गत्ताधार के निवासियों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। उदय फाउंडेशन के माध्यम से वन मंडल अधिकारी रेणुका के सहयोग से गत्ताधार में 200 देवदार के पौधे लगाए गए। हाथ में कुदाल-फ ावड़ा उठाकर पौधा रोपण में जुट गए गांव वाले। साथ ही महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

इस दौरान विशेषकर उन जगहों पर पौधारोपण किया गयाए जहां पर पेड़ कम थे या फिर किसी कारणवश सूख गए थे। गत्ताधार के निवासी रामलाल ने इस अवसर पर कहा कि श्पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है। पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है।

आज हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। हमारे आस-पास की ये हरियाली हमारे पूर्वजों की देन है। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम भी अपने दायित्व का पालन करें और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर अपने भविष्य को हरा भरा बनाएं।

पौधारोपण से पर्यावरण साफ , स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ-साथ यह हमारे लिए कई प्रकार से लाभकारी है। इस मौके पर सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और वन महोत्सव में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस प्रकार के आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज को एकजुट करके सामूहिक जिम्मेदारी का भी एहसास कराते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button