
पर्यावरण संरक्षण से बचेगा मानव जीवन: पूनम राय
टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
जेडी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू कबीरपुर की निदेशिका व समाज सेविका पूनम राय ने कहा कि पृथ्वी पर मानव सहित समस्त जीवों के सुखमय जीवन के लिए संतुलित पर्यावरण की आवश्यकता है। इसके लिए पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। मनुष्य ने अपने विकास के लिए संपूर्ण प्रकृति और पर्यावरण को विनाश की ओर अग्रसर कर दिया है। आज मनुष्य प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा के प्रति सजग अवश्य हुआ है, लेकिन पर्यावरण की रक्षा के प्रति उसकी रफ्तार बेहद धीमी है । ऐसे हालत में प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान करना चाहिए। वे स्कूल की तरफ से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को संबोधित कर रही थीं । इससे पहले उन्होंने रोटरी क्लब आॅफ सोनीपत अरडेंट के प्रेसिडेंट आशु नागपाल, सेक्रेटरी राजेश कटारिया, संदीप आहुजा, निशित, शालिनी नागपाल, स्कूल के प्राचार्य सुनील कौशिक व रितु सरोहा की विशेष मौजूदगी में जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया । पूनम राय ने जोर देकर कहा कि पर्यावरण संरक्षण महज सरकारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि हम सभी की साझी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही हम प्रदूषण की तीव्रता को कम कर सकते हैं । इस अवसर पर रोटरी क्लब आॅफ सोनीपत अरडेंट के प्रेसिडेंट आशु नागपाल ने कहा कि पेड़ पौधे जीवन के आधार हैं। आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण देने के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए । मनुष्य समय रहते नहीं चेता तो प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण में देरी मानवता के सुरक्षित भविष्य के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन शैली में परिवर्तन कर पर्यावरण के प्रति सजग एवं जागरूक समाज के निर्माण की आवश्यकता है। ऐसे में पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाने चाहिए। इस मौके पर स्कूल की छात्रा मुस्कान सहित विभिन्न विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर कविता, स्लोगन, गीत आदि प्रस्तुत किए । इस दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर आकर्षक व ज्ञानवर्धक मॉडलों की प्रदर्शनी भी लगाई । छात्र-छात्राओं ने स्कूल के आसपास कबीरपुर, आईटीआई चौक व बाईपास आदि जगहों पर आम लोगों व राहगीरों को भी जागरूक किया।
इस अवसर पर पहुंचे रोटरी क्लब आॅफ सोनीपत अरडेंट के सभी पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों की हौसलाफजाई की और कहा कि वे भविष्य में भी उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे ।