मंत्री ने छात्रों में वितरित की आवश्यक सामग्री व मास्क
इटानगर । एएनएन (Action News Network)
अरुणाचल प्रदेश के खेल मंत्री मामा नातुंग ने ईस्ट कामेंग जिला के छात्र खास कर जो राजधानी क्षेत्र में पढ़ाइ कर रहे हे, को आवश्क सामग्री व मास्क वितरित किया। बाटे गये।मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के के दौरान जिला के कुछ छात्रों आवश्यक सामग्री नहीं मिल पा रही है। जिसको देखते हुए पिछले दो दिनो से छात्रों के घरों तक आवश्क सामान अपनी ओर से पहुंचा रहे हैं। अब तक 100 से अधिक छात्रों को आवश्क वस्तुएं मुहैया कराई गई हैं। मंगलवार को ईस्ट कामेंग जिला छात्र कल्याण संघ के नेताओं साथ कुछ आवश्यक सामग्री जरूरतमंद छात्रों को मुहैया कराई गई है।
उन्होंने कहा कि राशन नहीं मिलने वाले छात्रो से अपील है कि वे उन्हें या उनके कार्यालय के कर्चारियों से संपर्क कर अपनी समस्याओं के बारे में बताएं, ताकि उनकी मदद की जा सके।मंत्री ने राज्य के सभी व्यापारी, नेता व समर्थ लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए सभी मिलकर आगे आएं ताकि समस्या में फंसे लोगों की मदद हो सके।