हिमाचल प्रदेश

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समन्वय स्थापित करें विभाग

शिमला/टीम एक्शन इंडिया
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज बचत भवन में ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की समीक्षा बैठक ली।आदित्य नेगी ने कहा कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक मार्च पास्ट किया जाएगा, जिसमें जेएंडके राइफ ल, आईटीबीपी, पुलिस की महिला व पुरुष टुकडि?ां, बैंड, होम गार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, डाक सेवा, राज्य आपदा प्रबंधन परेड में अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी, 2023 से सभी टुकडि?ां परेड का पूर्वाभ्यास आरम्भ करेगी तथा 24 जनवरी, 2023 को फुल ड्रैस रिर्हसल होगी।

आदित्य नेगी ने कहा कि इस वर्ष राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सभी विभाग अपनी झांकियों में आकर्षक व ज्ञानवर्धक तथा नीतियों का नएपन के साथ प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि हिम ऊर्जा, बागवानी विभाग, कृषि, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकियां इस राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण रहेगी।

उपायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश व अन्य राज्यों से आए लोक सांस्कृतिक दलों को विविधता लाने के विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजक होना चाहिए तथा सभी सांस्कृतिक दल अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति बेहतर ढंग से प्रस्तुत करें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान, सहित आदि उपस्थित थे।
एसमएल-11

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button