
लुटियन की दिल्ली में हर इमारत पर सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: लुटियन की दिल्ली में अब हर इमारत पर सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा। बिल्डिंग प्लान में इसका प्रावधान होने के बाद ही नई इमारत का नक्शा पास होगा। वहीं, पुरानी इमारतों से सौर ऊर्जा उत्पादन की संभावना का पता लगाने के लिए विस्तृत सर्वे होगा। एनडीएमसी की बैठक में ये निर्णय लिए गए। एनडीएमसी अपने इलाके में बिजली की मांग के हिसाब से सौर ऊर्जा पैदा करने की योजना पर काम कर रही है।
अधिकारियों का कहना है कि योजना पर काम एक साल में पूरा होगा। इसमें एनडीएमसी टाटा ऊर्जा अनुसंधान संस्थान की मदद लेगी। इस बीच परिषद 200 मेगावाट सौर ऊर्जा खरीदेगी। इसका प्रस्ताव भी बैठक में पास हो गया। नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज की अध्यक्षता में काउंसिल की बैठक हुई।
इसमें एनडीएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार ने सौर ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में तय हुआ है कि एनडीएमसी को बिजली के मामले में पूरी तरह सौर ऊर्जा पर निर्भर बनाने के लिए सभी बिल्डिंगों का सर्वे कराया जाए। इससे पता चलेगा कि लुटियन की दिल्ली में सौर ऊर्जा से कितने मेगावाट बिजली पैदा हो सकती है। बैठक में नरेश कुमार ने आदेश दिया कि सौर ऊर्जा का प्रावधान नहीं करने पर बिल्डिंग प्लान पास न किया जाए। इस बारे में बिल्डिंग प्लान पास करने के नियमों में संशोधन किया जाए।
वहीं, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और उत्पादन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू करने का भी आदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को सौर ऊर्जा से व्यक्तिगत, सामाजिक, पर्यावरण व देश को होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया जाएगा।
10 मेगावाट का हो रहा उत्पादन: एनडीएमसी अभी करीब 10 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन कर रही है। इसके लिए परिषद की इमारतों के 23 स्कूलों और सीपीडब्ल्यूडी के भवनों की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। आगे इसका विस्तार होगा।