![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/06/15-karnal-9.jpg)
प्राथमिक विद्यालय का हर बच्चा बनेगा निपुण : सीमा मदान
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल में जिला एफएलएन कोआॅर्डिनेटर विपिन कुमार के नेतृत्व में चार दिवसीय निपुण कार्यक्रम समाप्त हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला की नोडल अधिकारी बीईओ सीमा मदान ने सभी अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापक यहां से प्रशिक्षण लेकर विद्यालय के प्रत्येक बच्चे को निपुण बनाने में सहयोग करें। प्रत्येक बच्चे को भाषा और गणना में निपुण बनाना ही मुख्य उद्देश्य है।
अध्यापक अपनी मेहनत से बच्चों का भविष्य संवारने का कार्य करें। दलीप सिंह ने एक सप्ताह में सात बार, बच्चों बोलो बार-बार, ऐसी खीर बनाएंगे बाल गीत प्रस्तुत किए। हिंदी की मास्टर ट्रेनर सीमा और बलजीत सिंह ने कक्षावार वार्षिक लक्षित दक्षताओं के बारे में बताया। नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डाईट शाहपुर से नरेंद्र कुमार ने प्रशिक्षण कार्यशाला में हो रही शिक्षक गतिविधियों को जांचा।
अंग्रेजी की मास्टर ट्रेनर रितु बत्रा ने अंग्रेजी भाषा की स्किल के द्वारा कक्षा कक्ष में विद्यार्थियों को गतिविधियों के माध्यम से पढऩे के बारे में विस्तार से चर्चा की।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी अध्यापकों को प्रमाण पत्र बीईओ सीमा मदान, नरेंद्र सिंह व रेखा के द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर बीईओ सीमा मदान, डाईट शाहपुर से नरेंद्र कुमार, रेखा, अनूप सिंह, विपिन कुमार, दलीप सिंह, बलजीत सिंह, सीमा, सहदेव व रितु बतरा आदि मौजूद रहे।