लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति डाले वोट- राजीव सपरा
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर के प्रधानाचार्य डा. राजीव सपरा ने कहा कि अम्बाला के नागरिकों के लिए 5 अक्तूबर का दिन बहुत महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन राष्ट्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को अपनी वोट का प्रयोग करने का अवसर मिलेगा। इसलिए इस अवसर को जाया नहीं देना चाहिए और प्रत्येक मतदाता को अपनी वोट का प्रयोग करने का संकल्प लेना चाहिए।
प्रधानाचार्य डा0 राजीव सपरा बुधवार को संस्थान की तरफ से मतदाता जागरूकता पदयात्रा के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले प्रधानाचार्य राजीव सपरा ने राजकीय बहुतकनीकी संस्थान की मतदाता जागरूकता पदयात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने पात्र युवाओं को 5 अक्तूबर के दिन वोट डालने की शपथ दिलाई। यह पदयात्रा बहुतकनीकी संस्थान से शुरू होकर जगाधरी गेट से वापिस आकर संस्थान मे ही समाप्त हुई। इस पदयात्रा में छात्रों ने नारे लगाकर व घर घर जाकर वोटिंग के प्रति लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता के आदेशानुसार व अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता के मार्गदर्शन में संस्थान की तरफ से लगातार स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस पदयात्रा कार्यक्रम के संयोजक पुष्पेंदर प्रताप व प्रमोद कुमार ने भी नागरिकों को वोट डालने की अपील की है।
उन्होंने विद्यार्थियो को मतदान का महत्व समझाते हुए जिन भी विद्यार्थियों की वोट बनी हुई है उन्हे वोट डालने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर स्वीप गतिविधियो की संस्थान संयोजक सर्वदीप कौर, मोहित सैनी व बड़ी संख्या मे मैराथन मे भाग लेने वाले विद्यार्थी उपस्थित थे।