
संस्थान के छात्रों को प्रभावी प्रशिक्षण दिलाने में हरसंभव मदद की जाएगी: नवीन
सांसद नवीन जिंदल ने कुरूक्षेत्र स्थित इंस्टीट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट ज्योतिसर का दौरा कर जाना प्रशिक्षण और प्लेसमेंट का स्तर
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : सांसद नवीन जिंदल ने कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से अपनी मुहिम तेज कर दी है। अपने इसी उद्देश्य के चलते सांसद नवीन जिन्दल ने गत्त दिवस कुरूक्षेत्र स्थित इंस्टीट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट ज्योतिसर का दौरा किया। संस्थान के ढांचागत विशेषताओं, हरे भरे कैंपस, सेमिनार हाल और प्रयोगशालाओं का निरीक्षण करने के बाद प्राचार्य और स्टाफ सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग की।
इस मीटिंग में संस्थान की जरूरतों और चुनौतियों के लिए संभावित समाधानों पर एक विस्तृत चर्चा की गई। सांसद नवीन जिन्दल ने संस्थान में छात्रों की प्रवेश नीति, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट पर स्टाफ सदस्यों से रायशुमारी की और इसको ओर अधिक प्रभावी बनाने के महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान को अपनी प्रशिक्षण नीति उच्चस्तरीय बनानी होगी।
मेरी ओर से इस संस्थान के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के समय हर प्रकार की मदद की जाएगी ताकि उनको आगे बढ़ने में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर डॉ. अनिल लखेरा ने संस्थान द्वारा प्रस्तावित विभिन्न पाठ्यक्रमों के सम्बंध में जानकारी दी और बताया कि डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश खुले हैं।
संस्थान 2008 में आरंभ हुआ और से यह छात्रों को प्रतिष्ठित संगठनों में शत प्रतिशत प्लेसमेंट प्रदान करता है। इस अवसर पर इन्स्टीटयूट आॅफ होटल मैनेजमेंट ज्योतिसर के स्टाफ सदस्य सौरव मोदी, संजीव सैनी, दिनेश शर्मा, अजय परमार, संजय कुमार ग्रोवर और वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।



