टेक एंड ऑटो

अपने ऑनलाइन होने का पता सभी को WhatsApp पर हो जाएगा

व्हाट्सऐप पर डिफॉल्ट रूप से आपका ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन स्टेटस ऑन होता है. इससे व्हाट्सऐप पर आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को यह पता चल जाता है कि आप ऑनलाइन हैं या नहीं या आप आखिरी बार कब ऑनलाइन आए थे. इससे लोग आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं. कई लोगों को उनकी ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखना असहज कर सकता है. बहुत से लोग यह नहीं चाहते कि व्हाट्सऐप पर उनकी ऑनलाइन एक्टिविटी पर कोई नजर रखे. अगर आप भी इस तरह की प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं और नहीं चाहते कि कोई आपका ऑनलाइन स्टेटस देखे तो आपकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन हम आपको बताते हैं. आप एक आसान ट्रिक का इस्तेमाल करके व्हाट्सऐप पर ऑफलाइन दिख सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. 

व्हाट्सऐप पर आप तभी ऑफलाइन दिख सकते हैं, जब आपका इंटरनेट बंद हो. लेकिन, इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप व्हाट्सऐप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिख सकते हैं. इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन बंद करने की भी जरूरत नहीं है. यह काफी आसान है. इससे आप ऑनलाइन रहते हुए अपने सारे काम भी कर पाएंगे और किसी को आपको ऑनलाइन होने का पता भी नहीं चलेगा. 

व्हाट्सएप पर ऑफलाइन कैसे दिखें

1. सबसे पहेले व्हाट्सऐप खोलें. 
2. इसके बाद ऊपर दाएं कोने में तीन बिंदुओं पर क्लिक करें. 
3. इसके बाद सेटिंग्स ऑप्शन को चुनें.
4. यहां प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें. 
5. यहां आपको Last seen and online का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें. 
5. इसके बाद आप Nobody ऑप्शन को चुनें. 
6. यहां आप यह भी चुन सकते हैं कि आपको कब ऑनलाइन देखा जाए. इसके लिए आप Same as last seen ऑप्शन को चुन सकते हैं. 
7. इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद कोई भी व्यक्ति आपका लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पाएगे. 
8. अगर कोई व्हाट्सऐप पर आपको मैसेज भेजेगा तो उसे दो चेक मार्क दिखाई देंगे, जिसका मतलब है कि मैसेज डिलीवर हो गया है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button