हरियाणा

एक्स सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एसो. ने रणजीत कौर को किया सम्मानित

टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : एक्स सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स पर्सनल वेलफेयर एसोसिएशन की कुरुक्षेत्र में बैठक हुई सम्पन्न। संगठन के अध्यक्ष गुरदेव सिंह सैनी ने सबसे पहले नवगठित केंद्र सरकार को बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह नई सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ अपना कार्यकाल पूरा करेगी ’ सैनी ने आगे बताया की सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की पेंशन से लेकर सेवा सुविधाओं तक के मामले में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और उनके लंबे समय से लंबित मांगों को आज तक किसी भी सरकार ने स्वीकार नहीं किया है ’

उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांगे पुराने पेंशन योजना की बहाली ,जीएसटी में छूट, सीसीएस नियमों की जगह सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स नियम बनाना , सेना की तुलना में सेवा वेतन देना , जिला स्तर पर सैनिक बोर्ड की स्थापना ,और सीजीएचएस डिस्पेंसरी की स्थापना आदि शामिल है ’नई सरकार से हमारा अनुरोध है कि हमारी लंबित मांगों पर तुरंत विचार करें और लागू करे ’ बैठक के दौरान सेवा निर्मित जवानों और विधवाओं की शिकायते भी सुनी गई और उनकी समस्याओं का समाधान करने का वादा किया ’बैठक के दौरान दिवंगत हेड कांस्टेबल लखविंदर सिंह की विधवा श्रीमती रणजीत कौर को एसोसियेशन प्रधान और उनके सदस्यों ने उपहार देकर सम्मानित किया।

बैठक के दौरान भारतीय स्टेट बैंक द्वारा घोषित लाभ योजनाओं के बारे में सेवानिवृत्ति जवानों और विधवाओं के ध्यान में लाया गया और अपने खातों को सी ए पी एस पी पेंशन से जोड़ने की सलाह दी गई और सेवा निर्मित जवानों को केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार कार्ड बनवाने की सलाह भी दी गई ’ शहीद और विकलांग होने वाले जवानों की सरकार से मिलने वाली सहायता के संदर्भ में महत्वपूर्ण सुझाव दिए और सेवा निर्मित हुए इंस्पेक्टर मोहिंदर सिंह बीएसएफ,हवलदार अंग्रेज सिंह बीएसएफ, गुरमुख सिंह और हुकुमचंद को सी ए पी एफ संगठन कुरुक्षेत्र का सदस्य बनने पर स्वागत किया ’ इस दौरान इंस्पेक्टर गुरदयाल सिंह आइटीबीपी , इंस्पेक्टर मोहिंदर सिंह,बीएसएफ,सीनियर अकाउंटेंट बनवारी लाल कैशियर, एस आई गुरमुख सिंह , एएसआई रोशन लाल जनरल सेक्रेटरी,हवलदार पाला राम, बिशनदेव महेंद्र सिंह हुकम चंद जसवीर सिंह जैब सिंह ,प्रताप सिंह और वीरांगना रणजीत कौर धर्मपत्नी स. लखविंदर सिंह हवलदार भी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button