धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से कोटद्वार बस सेवा के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पिछले करीब 4 दशकों से उत्तराखंड भ्रातृ मंडल समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय है। उत्तराखंड भ्रातृ मंडल समाज के प्रधान भूपेंद्र खुगशाल ने बताया कि उनकी लम्बे समय से चली आ रही मांग को राज्य सरकार ने पूरा किया है जिसके लिए संस्था के सभी सदस्य एवं समाज के लोग आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के लोग पिछले काफी समय से हरियाणा रोडवेज तथा सरकार से तीर्थों की संगम स्थली कुरुक्षेत्र से कोटद्वार के लिए नियमित बस संचालन की मांग कर रहे थे। जिसे महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र ने स्वीकार करते हुए व औपचारिकताएं पूरी करते हुए बस को कोटद्वार के लिए नियमित रूप से शुरू कर दिया है।
प्रधान भूपेंद्र खुगशाल ने बताया कि बस को हाल ही में थानेसर से विधायक तथा हरियाणा सरकार के राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने हरी झंडी दिखाकर कोटद्वार के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि बस 6.20 बजे सुबह कोटद्वार के लिए चलेगी तथा 1.30 बजे कुरुक्षेत्र के लिए वापस होगी। प्रधान भूपेंद्र खुगशाल ने कहा कि लेकिन संगठन एवं उत्तराखंड के लोगों की मांग है कि बस का संचालन सुबह 5 बजे किया जाए। उनका मानना है कि उनकी यह मांग पूरी होगी व शीघ्र बस सुबह 5 बजे संचालित की जाएगी।
संस्था के प्रधान भूपेंद्र खुगशाल ने महाप्रबंधक और राज्य मंत्री का इस बस सेवा के संचालन के लिए विशेष आभार प्रकट किया है।