टेक एंड ऑटोराष्ट्रीय

फेसबुक रील्स : अब अपने वीडियो पोस्ट व लाइवस्ट्रीम से भी रील बना सकते हैं क्रिएटर्स

नई दिल्ली : मेटा ने फेसबुक पर आगे बढ़ने के लिए क्रिएटर्स के लिए अपने कंटेंट को टेस्ट करने और परफॉर्मेंस को समझने के लिए नए तरीकों की घोषणा की है, जिसमें यह टेस्ट करने की क्षमता भी शामिल है कि प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग रील कैसा परफॉर्म कर रही हैं. कंपनी ने कहा कि वह एक रील्स ए/बी टेस्टिंग टूल ला रही है जो क्रिएटर्स को अपने मोबाइल डिवाइस पर अलग-अलग कैप्शन और थंबनेल के टेस्टिंग करने की अनुमति देता है ताकि यह देखा जा सके कि कौन सा सबसे अच्छा परफॉर्म कर रहा है.

Meta ने कहा, ”अब आप अपने मौजूदा वीडियो पोस्ट और लाइवस्ट्रीम से भी आसानी से रील बना सकते हैं. मोबाइल पर, रील्स कंपोजर के भीतर अपने कंटेंट का चयन करें और फेसबुक पर पोस्ट करने से पहले फिनिशिंग टच जोड़ें.” कंपनी ने कहा कि वह प्रोफेशनल डैशबोर्ड में अचीवमेंट्स हब भी शुरू कर रही है, जहां आप एजुकेशन, स्टार्स, रील्स और प्रोग्रेस में अपनी सभी उपलब्धियों को एक ही स्थान पर देख सकते हैं.

साप्ताहिक आधार पर रील्स पोस्ट कर अर्जित रील्स स्ट्रीक्स नामक एक नई उपलब्धि भी है. क्रिएटर्स अब बेहतर ढंग से समझने के लिए और भी ज्यादा रील इनसाइट्स देख सकते हैं कि उनका कंटेंट कैसा परफॉर्म कर रहा है. इसके लिए Meta ने प्रोफेशनल डैशबोर्ड में एक कंटेंट मैनेजमेंट टूल जोड़ा है, जहां आप अपने सभी पोस्ट, रील्स और वीडियो एक ही जगह पर देख सकते हैं. मेटा ने कहा, ”वहां से, आप हर एक इंडिविजुअल पोस्ट को आसानी से देख सकते हैं और उसे अपनी प्रोफाइल और पेज से छिपाने या ट्रैश में ले जाने जैसे एक्शन ले सकते हैं. आप कंटेंट परफॉर्मेंस इनसाइट्स भी देख सकते हैं. पहले क्रिएटर्स को अपने फीड में प्रत्येक पोस्ट को अलग-अलग देखना पड़ता था.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button