आईबी के अरुण कि संदिग्ध मौत पर परिजनों ने की जांच की मांग
संगराय
जोगिंद्रनगर: चंबा जिले के किहार बाजार में आईबी में तैनात जोगिन्दरनगर के एएसआई अरुण कुमार कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के चलते उनके परिजनों ने घटना स्थल पर मौजूद अन्य आई बी अधिकारी एवं सभी आरोपियों के नारको टेस्ट सहित घटना स्थल व इसके आसपास जो भी मोबाइल फोन एक्टिव थे उनकी भी जांच कि मांग कि है। गौरतलब हैं कि जून महीने कि 11 तारिक को जोगिंद्रनगर से संबंध रखने वाले आई बी अधिकारी अरुण कुमार का शव चम्बा के किहार बाजार में सडक किनारे पड़ा मिला था।
परिजनों का कहना है कि अरुण का शव किहार पुलिस स्टेशन से मात्र 80 मीटर दूर सडके किनारे पड़ा मिला और सारा इलाका मात्र 100 मीटर के दायरे में सिमटा हुआ और आबादी वाला होने के बावजूद किसी ने अरुण कुमार को बचाने कि कोशिश नहीं कि। हैरानी वाली बात तो यह है कि रात से सुबह 8.9 बजे तक उनका शव सडक किनारे यूं ही पड़ा रहा पर किसी कि उस पर नजर तक नहीं पड़ी।
उन्होंने बताया कि अरुण कुमार ने अपने जीवन के 26 से 27 साल आई बी को दिए और देश कि सेवा की। इस दौरान वे अति समवेदनशील इलाकों में भी रहे परन्तु उनकी छवि पर कभी किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया। किहार में भी जब लोगो से उनके बारे पूछा गया तो सभी ने उन्हें सदैव सभी की मदद करने वाला ही बताया। ऐसे में उनके साथ ऐसी घटना का घटित होना समझ से परे है।
उन्होंने कहा कि वे एस पी चम्बा से मृतक अरुण कुमार के केस कि गहनता से जांच करने कि अपील करते हैं ताकि घटना में संलिप्त दोषियों को सजा व परिवार को उचित न्याय मिल सके। इस दौरान मृतक के अभिभावक, पत्नी पूजा सहित भांजी उपस्थित रही।